Move to Jagran APP

Sana Khan Wedding: Bigg Boss 6 की प्रतियोगी सना खान ने मुफ्ती अनस से की शादी, देखें वीडियो

Sana Khan Wedding सना खान ने शुक्रवार की रात मुफ्ती अनस से शादी कर ली हैl उनकी शादी से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैंl इसमें उन्हें अपने पति के साथ देखा जा सकता हैl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sat, 21 Nov 2020 08:25 PM (IST)Updated: Sun, 22 Nov 2020 07:46 AM (IST)
Sana Khan Wedding: Bigg Boss 6 की प्रतियोगी सना खान ने मुफ्ती अनस से की शादी, देखें वीडियो
फिल्म अभिनेत्री सना खान ने मुफ्ती अनस से शादी कर ली हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 6 में नजर आ चुकी फिल्म अभिनेत्री सना खान ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की बात कही थीl अब उन्होंने शुक्रवार की रात मुफ्ती अनस से शादी कर ली हैl उनकी शादी से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैंl इसमें उन्हें अपने पति के साथ देखा जा सकता हैl उनके पति भी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आ रहे हैंl

loksabha election banner

एक फोटो में दोनों हाथ में हाथ डाले देखे जा सकते हैंl वहीं दूसरे वीडियो में दोनों शादी का केक काट रहे हैंl इसमें परिवार के अन्य लोग भी शामिल हैl फोटो और वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि यह एक पारिवारिक आयोजन थाl सना खान इसके पहले कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर खबरों में थीl उन्होंने मेल्विन लुइस पर कई बार वायलेंस और चीटिंग करने का आरोप लगाया थाl

 

View this post on Instagram

A post shared by Adnan Daud (@adnan__daud)

सना ने अपना दुख-दर्द सार्वजनिक भी किया था और उन्होंने कई व्हाट्सएप मैसेज भी सोशल मीडिया पर सबूत के तौर पर पोस्ट किए थेl हालांकि अब उन्होंने शादी कर ली हैl पिछले महीने सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर मानवता की सेवा करने का बात कही थीl उन्होंने कहा था, 'मेरा सबसे सुखद पल, अल्लाह मेरी इस यात्रा में मदद करें, आप सब मुझे दुआ में शामिल रखेंl' सना खान बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी है और वह अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए लोकप्रिय थीl उन्होंने कई फिल्मों में बोल्ड सीन भी किए हैं, जो काफी पसंद भी किए गए थेl

 

View this post on Instagram

A post shared by ULTIMATE BOLLYWOOD (@ultimatebollywood)

सना खान ने कई सवालों की एक श्रृंखला भी शेयर की थी, जिनके वह जवाब ढूंढ रही थी। उनके नोट के एक हिस्से में लिखा था, 'क्या यह उनकी / उनके कर्तव्य का एक हिस्सा है जो जरूरतमंद और असहाय लोगों की सेवा में अपना जीवन बिताते है? किसी व्यक्ति को यह नहीं सोचना चाहिए कि वह किसी भी क्षण मर सकता है? और उसके बाद उसका क्या होगा / वह नहीं होगा? मैं लंबे समय तक इन दोनों सवालों के जवाब खोजती रही, विशेष रूप से दूसरे सवाल का कि मेरे मरने के बाद मेरा क्या होगा?'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.