Move to Jagran APP

बचपन की मोटापे वाली फोटो शेयर अभिनेत्री ने बयां किया दर्द, ‘काश कोई खुद से प्यार करना सिखा देता’

बॉलीवडु एक्ट्रेस Sameera Reddy ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया है। समीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Thu, 25 Jul 2019 04:54 PM (IST)Updated: Thu, 25 Jul 2019 05:00 PM (IST)
बचपन की मोटापे वाली फोटो शेयर अभिनेत्री ने बयां किया दर्द, ‘काश कोई खुद से प्यार करना सिखा देता’
बचपन की मोटापे वाली फोटो शेयर अभिनेत्री ने बयां किया दर्द, ‘काश कोई खुद से प्यार करना सिखा देता’

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवडु एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है। समीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बचपन की एक फोटो शेयर की है जिसमें वो बिल्कुल पहचान में नहीं आ रही हैं। फोटो में दिख रही बचपन वाली समीरा का वजन काफी बढ़ा हुआ है और थोड़ी सांवली सी नजर आ रही हैं।

loksabha election banner

एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए एक इमोश्नल कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने बताया है कि बचपन में वो बढ़े हुए वजन की वजह से कितना झेलती थीं। समीरा ने लिखा, पहचानिए ये कौन है? 13 साल की उम्र में क्लास की सबसे लंबी लड़की और यही सबसे भद्दी चीज़ थी। #throwbackthursday #teengirl के साथ समीरा ने लिखा, काश कोई मुझे सिखा देता की खुद से प्यार कैसे किया जाता है। मैंने अपने जिंदगी के 10 साल इसी परेशानी में गुज़ार दिए कि क्या कोई मुझे अपनाएगा?

समीरा ने इससे पहले भी बेटी के जन्म के बाद अपनी कुछ फोटो शेयर की थीं। उन फोटो के जरिए उन्होंने बताया था की मां बनने के बाद कितनी परेशानियां उठानी पड़ती हैं।

 

View this post on Instagram

Guess who ? Age 13 . Tallest in her class and awkward as hell ! 🙈. . #throwbackthursday #teengirl I wish Someone taught me to love myself and have a positive body image back then . Spent all my teen years stressing over ppl accepting me and losing weight ! #imperfectlyperfect

A post shared by Sameera Reddy (@reddysameera) on

समीरा ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वे अपनी बेटी के साथ नज़र आ रही थीं। उस फोटो के साथ समीरा ने बताया था, किस तरह अपनी बेटी को दिन रात फीडिंग करवाने से उनकी नींद पर असर पड़ता है। हर मां को खुद के मुताबिक बच्चे की फींडिंग का तरीका चुनना चाहिए, कोई आपको नहीं बता सकता कि सही तरीका क्या है। हम अपना बेस्ट कर रहे हैं।

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Day 11 - Happiness galore with no sleep, colic and feeding round the clock ! I think I forgot how stressful breastfeeding can be !! I mean the pressure Is quite real and the whole top feed balance after a csec is hectic! I finally am exclusively feeding her but the whole process is something that should be natural but it’s made to be very stressful . I realised with the feedback that a lot of women struggle with it . I think it’s cool if a mom wants to move totally to formula or only BF or balance both . There is no shame and no one can define what’s the perfect way . We’re doing the best we can ! Ladoos to pumps I’m on job but damn it’s really quite hard ! 🥵 . #momlife 🌸 #hanginginthere #super #happy #tired #thrilled #motherhood #newborn #girl #babygirl #mom #newmom #again #breastfeeding #motherhood #imperfectlyperfect

A post shared by Sameera Reddy (@reddysameera) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.