Move to Jagran APP

सलमान खान की फिल्म भारत का फोटो जारी

फिल्म भारत में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ की अहम भूमिका होगी।

By Rahul soniEdited By: Published: Thu, 15 Nov 2018 12:37 PM (IST)Updated: Thu, 15 Nov 2018 12:37 PM (IST)
सलमान खान की फिल्म भारत का फोटो जारी
सलमान खान की फिल्म भारत का फोटो जारी

आर. कुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म अभिनेता सलमान खान ने सोशल मीडिया पर उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म भारत का एक फोटो जारी किया है। इसमें वह वाघा बॉर्डर पर सूट पहने पाकिस्तान की ओर देखते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को देखकर लग रहा है कि, सलमान के साथ कटरीना कैफ हैं क्योंकि वे इस फिल्म में अहम किरदार निभा रही हैं। हालांकि दोनों के चेहरे दिखाई नहीं दे रहे हैं।

loksabha election banner

गौरतलब है कि फिल्म भारत में भारतवर्ष की 60 वर्षों की यात्रा को दर्शाया जाएगा। इस फिल्म में सलमान खान कटरीना कैफ के अलावा तब्बू और दिशा पाटनी की भी अहम भूमिका है। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अमृतसर स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर हमेशा से दुनियाभर के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। भारत-पाक समेत कई देशों के लोग इस बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी देखने पहुंचते हैं। बॉर्डर का यह रोमांच अब जल्द ही बड़े पर्दे पर भी दिखेगा।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

@bharat_thefilm @aliabbaszafar @katrinakaif @dishapatani @whosunilgrover @atulreellife

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

बता दें कि, फिल्म भारत की शूटिंग के लिए लुधियाना से लगभग 20 किलोमीटर दूर गांव बल्लोवाल में अटारी-वाघा बॉर्डर का सेट तैयार किया गया है। इसे हूबहू अटारी-वाघा बॉर्डर की तरह तैयार किया गया है। इस स्थान पर अगले आठ दिनों तक बॉलीवुड स्टार सलमान खान व कैटरीना कैफ शूटिंग करेंगे। यहां दोनों देशों के बंटवारे से संबंधित सीन फिल्माए जाएंगे। सेट को इतनी संजीदगी से तैयार किया गया है कि आसपास के लोग पहले तो इसे देख सकते में आ गए, लेकिन बाद में पता चला कि यहां सलमान की फिल्म भारत फिल्म की शूटिंग करने आ रहे हैं। हालांकि इसके चलते अगल बगल के किसानों और दूसरे गांव के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैl

जानकारी के मुताबिक एेसा बताया जा रहा है कि, सलमान खान की फिल्म भारत की शूटिंग होने के चलते पहले पुलिस वालों ने और बाद में फिल्म निर्माण कंपनी और सलमान खान के बॉडीगार्ड ने आम लोगों को यहां से वहां आने जाने में रोड़े अटका रखे हैंl साथ ही कुछ लोगों के तो उन्होंने बाकायदा पास बना रखे हैं जैसे कि बॉर्डर के इलाकों के किसानों के बने होते हैंl किसानों का कहना है कि इस मुसीबत के चलते उन्हें खेती-किसानी करने में भारी परेशानी हो रही हैl 

यह भी पढ़ें: सरहद पार पाकिस्तान में भी दीपिका रणवीर को लेकर हो रही ऐसी बातें, सुनकर चौंक जाएंगे

यह भी पढ़ें: रणवीर और दीपिका की शादी: इंटरनेट पर आने लगी हैं कुछ तस्वीरें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.