Move to Jagran APP

Sadak 2 Worst IMDb Rating: आलिया और महेश भट्ट की 'सड़क' 2 बनी आईएमडीबी पर सबसे खराब रेटिंग वाली फिल्म, मिले सिर्फ 1.1 अंक

Sadak 2 Worst IMDb Rating सड़क 2 को IMDb की वेबसाइट पर 1.1 रेटिंग प्राप्त हुई हैl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sat, 29 Aug 2020 07:08 PM (IST)Updated: Sun, 30 Aug 2020 07:44 AM (IST)
Sadak 2 Worst IMDb Rating: आलिया और महेश भट्ट की 'सड़क' 2 बनी आईएमडीबी पर सबसे खराब रेटिंग वाली फिल्म, मिले सिर्फ 1.1 अंक
Sadak 2 Worst IMDb Rating: आलिया और महेश भट्ट की 'सड़क' 2 बनी आईएमडीबी पर सबसे खराब रेटिंग वाली फिल्म, मिले सिर्फ 1.1 अंक

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म एक्ट्रेस आलिया भट्ट और निर्देशक पिता महेश भट्ट की 'सड़क 2' आईएमडीबी पर सबसे खराब रेटिंग वाली फिल्म बनी है। फिल्म का ट्रेलर YouTube पर सबसे ज्यादा नापसंद किया जाने वाला ट्रेलर बन गया थाl अब यह फिल्म IMDb पर सबसे खराब रेटिंग वाली फिल्म बन गई है। सड़क 2 हाल ही में रिलीज़ हुई हैंl इसे IMDb की वेबसाइट पर 1.1 रेटिंग मिली हैl 10000 से अधिक वोटों के आधार पर फिल्म वर्तमान में IMDb पर सबसे खराब फिल्मों में शामिल है।

loksabha election banner

इस फिल्म की निकटतम प्रतिद्वंद्वी 2015 की एक तुर्की फिल्म हैl जिसका नाम कोड: K.O.Z है, जिसकी रेटिंग 1.3 है। सड़क 2 को आलोचकों द्वारा भी खराब रेटिंग दी गई है।  हालांकि IMDb पर फिल्म की केवल 15 पंजीकृत यूजर्स की समीक्षाएं हैं। एक समीक्षा में लिखा था' पूरी कचरा फिल्म।' एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा, 'क्या यह फिल्म एक मजाक है या क्या !!!' महेश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म में उनकी बेटी आलिया भट्ट, पूजा भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर की अहम भूमिका हैl

फिल्म के लिए 'असहनीय', और 'अकथनीय' जैसे विशेषण का उपयोग किया गया था। इससे पहले फिल्म के ट्रेलर को YouTube पर सबसे अधिक नापसंद वीडियो बनाने का अभियान शुरू किया गया थाl अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसकों ने यह बीड़ा उठाया था। सुशांत के प्रशंसक फिल्म उद्योग के कुछ सदस्यों के खिलाफ हो गए हैं, विशेष रूप से इस सिद्धांत के आधार पर कि सुशांत 'बाहरी’ होने के चलते उसे आत्महत्या के लिए उकसाया गया है।

सुशांत की प्रेमिका रही रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में एक साक्षात्कार में पुष्टि की कि उन्हें पहचान नहीं मिल पाने के कारण वह परेशान थे। उन्होंने कहा, 'सोनचिरैया और छिछोरे जैसी सफल और अलग-अलग स्टाइल की फिल्में करने के बाद भी फिल्म पुरस्कारों के लिए उनको नामांकित नहीं किया जा रहा थाl एक अद्भुत फिल्म और दूसरी सुपरहिट और आश्चर्यजनक फिल्म… फिर भी सुशांत को अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट नहीं किया गया। इसके कारण वह बहुत परेशान थे। यहां तक कि मैं परेशान था कि इतने अच्छे अभिनेता को इतनी अच्छी फिल्म के लिए नामांकित क्यों नहीं किया जाता है।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.