Move to Jagran APP

ऋषि कपूर को हुई यह बीमारी, इलाज के लिए गये हैं अमेरिका, नहीं कर सके मां के अंतिम दर्शन

ऋषि ने सबसे लंबे समय तक रोमांटिक हीरो की भूमिकाएं निभायी हैं। मगर, हाल के कुछ सालों में ऋषि ने कई चौंकाने वाले किरदार निभाये। ऋषि कपूर अब राजमा चावल में नज़र आने वाले हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Sat, 29 Sep 2018 10:06 PM (IST)Updated: Sun, 07 Oct 2018 07:30 AM (IST)
ऋषि कपूर को हुई यह बीमारी, इलाज के लिए गये हैं अमेरिका, नहीं कर सके मां के अंतिम दर्शन
ऋषि कपूर को हुई यह बीमारी, इलाज के लिए गये हैं अमेरिका, नहीं कर सके मां के अंतिम दर्शन

मुंबई। ऋषि कपूर ने पिछले वीकेंड पर किसी बीमारी के इलाज के लिए अमेरिका जाने की सूचना दी थी और दो दिन बाद ही मां कृष्णा राज कपूर चल बसीं। ऋषि कपूर अब लौटेंगे तो, मगर अपनी मां से नहीं मिल पाएंगे। कृष्णा राज कपूर के अंतिम संस्कार में भी ऋषि का परिवार शामिल ना हो सका। 

loksabha election banner

जानकारी के मुताबिक इलाज के लिए रणबीर के साथ पत्नी नीतू सिंह और बेटा रणबीर कपूर भी गये हुए हैं। 29 सितम्बर को ऋषि कपूर ने अपनी यूएस ट्रिप की सूचना दी थी कि पिछले 45 साल से अधिक वक़्त से फ़िल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रहने की वजह से कुछ स्वास्थय संबंधी दिक्कते हैं, जिनके इलाज के लिए वो अमेरिका जा रहे हैं। ऋषि कपूर ने इस डेवलपमेंट की सूचना अपने ट्विटर हैंडल से देते हुए लिखा था- ''अमेरिका में कुछ मेडिकल ट्रीटमेंट करवाने के लिए मैं कुछ वक़्त के लिए काम से छुट्टी ले रहा हूं। मैं अपने शुभचिंतकों से गुज़ारिश करूंगा कि चिंता ना करें और अनावश्यक अनुमान ना लगाएं। फ़िल्मों में काम करते हुए 45 साल से अधिक हो गये हैं और इस दौरान कुछ क्षति होती रही है। आपके प्यार और शुभकामनाओं से, मैं जल्द लौटूंगा।''

ऋषि कपूर अपनी मां के बेहद नज़दीक थे, जिसका अंदाज़ा इस तस्वीर को देखकर हो जाता है। नीतू सिंह ने 4 सितम्बर को कृष्णा राज कपूर के जन्म दिन पर यह तस्वीर शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था कि अपनी मां के लिए उनका जो समर्पण और प्यार है, वो अकल्पनीय है। भगवान और मां का आशीर्वाद उन पर हमेशा बना रहेगा।

 

View this post on Instagram

His love n devotion for his mother and God is unimaginable !!! He will have his mother n gods blessings always 🙏 Happy Birthday 🎊 ❤️

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

सोमवार (1 अक्टूबर) को कृष्णा राज कपूर का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। वो 87 साल की थीं। शाम को चेंबूर के श्मशान गृह में कृष्णा राज कपूर को अंतिम विदाई दी गयी, जिसमें बॉलीवुड और उद्योग जगत की कई नामी हस्तियों ने उन्हें अलविदा कहा।

हाल ही में ऋषि कपूर आरके स्टूडियो के गणपति विसर्जन में नज़र आये थे। ऋषि कपूर ने अपनी बीमारी का खुलासा तो नहीं किया है, मगर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उन्हें थर्ड स्टेज कैंसर हो गया है।

फ़िल्मों की बात करें तो 66 साल के ऋषि ने अपना करियर 1970 की फ़िल्म मेरा नाम जोकर से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया था, जिसे उनके पिता राज कपूर ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था। इस फ़िल्म में ऋषि ने राज कपूर के बचपन का किरदार निभाया था। बतौर बॉलीवुड हीरो उनकी पहली फ़िल्म बॉबी है, जो 1973 में आयी थी। हाल ही में फ़िल्म ने 45 साल का सफ़र पूरा किया है। 

ऋषि ने सबसे लंबे समय तक रोमांटिक हीरो की भूमिकाएं निभायी हैं। मगर, हाल के कुछ सालों में ऋषि ने कई चौंकाने वाले किरदार निभाये। इस साल उनकी दो फ़िल्में आयीं, 102 नॉट आउट और मुल्क। इन दोनों ही फ़िल्मों में उनके किरदार बिल्कुल अलग थे और उन्हें काफ़ी पसंद किया गया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.