Move to Jagran APP

जानें- आखिर क्यों कपूर फैमिली ने बाणगंगा में ही किया ऋषि कपूर की अस्थियों का विसर्जन?

रविवार को फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर की अस्थियों को मुंबई में बाणगंगा में विसर्जित किया गया। इस मौके पर रणबीर नीतू कपूर रिद्धिमा आलिया और अयान मुखर्जी मौजूद थे।

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Mon, 04 May 2020 11:49 AM (IST)Updated: Mon, 04 May 2020 12:01 PM (IST)
जानें- आखिर क्यों कपूर फैमिली ने बाणगंगा में ही किया ऋषि कपूर की अस्थियों का विसर्जन?
जानें- आखिर क्यों कपूर फैमिली ने बाणगंगा में ही किया ऋषि कपूर की अस्थियों का विसर्जन?

नई दिल्ली, जेएनएन। रविवार को फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर की अस्थियों को मुंबई में बाणगंगा में विसर्जित किया गया। इस मौके पर ऋषि के बेटे रणबीर कपूर, पत्नी नीतू कपूर, बेटी रिद्धिमा कपूर, बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी मौजूद थे। पापा की अस्थियों को रणबीर ने बाणगंगा में विसर्जित किया। आमतौर पर लोग अस्थि विर्सजन के लिए हरिद्वार जाते हैं लेकिन कपूर फैमिली ऐसा क्यों नहीं कर पाई रणधीर कपूर ने इस बारे में बताया है।

loksabha election banner

पीटीआई से बात करते हुए रणधीर ने बताया, ‘हमने कल ( 2 मई को) ऋषि कपूर की प्रेयर मीटिंग की। इसके बाद आज (3मई को) को हमने बाणगंगा में उनका अस्थि विसर्जन किया, क्योंकि हमें अथॉरिटी ने हरिद्वार जाने की परमीशन नहीं दी’। आपको बता दें कि ऋषि कपूर की अस्थि विर्सजन में केवल 5-6 लोग की शामिल थे। ऋषि की बेटी रिद्धिमा उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाई थीं। लेकिन वो उनकी प्रेयर मीटिंग में शामिल हो गईं।

 

View this post on Instagram

#RanbirKapoor today at Banganga to immerse the ashes of Late Rishi Kapoor #ranbirkapoor #neetukapoor #riddhimakapoorsahni #aliabhatt #rishikapoor #rip

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर की अस्थि विसर्जन के काफी वीडियोज वायरल हो रहे जिनमें रणबीर पापा की अस्थियों को बाणगंगा में बहाते नज़र आ रहे हैं। इसके बाद वो और उनकी बहन रिद्धिमा पंडित जी के पैर छूते हैं। इसके अलावा ऋषि की प्रेयर मीट की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी जिसमें रणबीर ऑरेंज रंग की पगड़ी बांधे नज़र आ रहे थे। उनके पास ऋषि कपूर की फोटो रखी थी जिसके पास नीतू कपूर बैठी थीं।

आपको बता दें कि ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल, 2020 को एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार भी इसी दिन मुंबई के चंदनवाड़ी श्मशान में परिवार और कुछ करीबी दोस्तों की उपस्थिति में किया गया। उनके अंतिम संस्कार में बहन रीमा जैन, जीजा मनोज जैन, पत्नी नीतू कपूर, अरमान जैन, आदर जैन, अनीषा जैन, रणधीर कपूर, राजीव कपूर, विमल पारीख, रोहित धवन, जयराम, आलिया, भट्ट, रणबीर कपूर, करीना कपूर, सैफ़ अली ख़ान और अभिषेक बच्चन शामिल हुए थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.