मुंबई। रणवीर सिंह का कहना है कि वो इन दिनों अपनी ज़िन्दगी के बेस्ट दिनों को जी रहे हैं। दीपिका से उनकी शादी, करियर की ऊंचाइयां और जनता से मिलने वाला ढेर सारा प्यार उनके चेहरे पर आने वाली मुस्कान को रोक ही नहीं पा रहा है। हाल ही में रिलीज़ हुई रणवीर की फ़िल्म 'सिम्बा' ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है और इसी की ख़ुशी में पागल रणवीर और फ़िल्म की टीम ने बीती रात जमकर पार्टी की है।
इस पार्टी में रणवीर के अलावा करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, अक्षय कुमार, सारा अली ख़ान, सोनू सूद, रोहित शेट्टी, दीपिका पादुकोण जैसे कई स्टार्स मौजूद थे। इन सभी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद हैं लेकिन, हम आपको बतातें हैं कि इस पार्टी में अन्दर क्या हुआ। अन्दर पार्टी में सिम्बा बच्चन भी बनें और रितिक रोशन भी! दरअसल, यहां रणवीर अमिताभ बच्चन के फेमस गाने 'जुम्मा चुम्मा' पर थिरकते नज़र आए। इस विडियो में आप रणवीर को टेबल पर खड़े अपनी फुल एनेर्जी के साथ इस गाने पर नाचते हुए देख सकते हैं-
यह भी पढ़ें: Box Office पर 12 सालों बाद हुआ है ख़ान तिकड़ी का ऐसा हाल, पढ़ें चौंकाने वाली रिपोर्ट
View this post on Instagram
Aaj jumma h tu b jldi aa daru abi baki h 😃😃 more videos #simmba #success #party #ranveersingh #deepika #ranveer #husband #wife #deepikapadukone #cute #style #love #selenagomez #rock #ronaldo #style #saraalikhan #kartikaaryan
A post shared by ranveerdeepika (@ranveer.deepikaa) on Jan 7, 2019 at 12:29pm PST
यही नहीं, इसके बाद रणवीर ने सोनू सूद के साथ रितिक रोशन की फ़िल्म 'कहो न प्यार है' के गाने 'एक पल का जीना...' पर भी डांस किया जिसे देखकर आप ये साफ़ कह सकते हैं कि दोनों इस पार्टी को कितना एन्जॉय कर रहे हैं।
View this post on Instagram
(#simmba vs #dhurvaranade Ranveer vsSonusood 😃😃😃😱😱 . #ranveersingb #sonusood #simbba #bollywood #actor #star #celebrity #bromance #handsome #karanjohar #rohitshetty #saraalikhan #kartikaaryan #cute #love #life #style #awesome #amazing #deepveer #deepikapadukone #taimuralikhan #kareenakapoor #ranbirkapoor #aliabhatt #akshaykumar #shahidkapoor #saifalikhan
A post shared by ranveerdeepika (@ranveer.deepikaa) on Jan 7, 2019 at 8:28pm PST
रणवीर की फुल ऑन एनेर्जी बॉलीवुड पार्टी की शान हैं। कभी ना थकने वाले रणवीर आधी रात को भी आपको इसी एनेर्जी के साथ दिखेंगे। फिल्मों के प्रमोशन्स में भी उनका चेहरा ऐसे ही हंसता और मुस्कुराता हुआ दिखाई देता है। खैर, बात की जाए रणवीर की आने वाली फ़िल्मों की तो वो जल्द ही आलिया भट्ट के साथ 'गली बॉय' में नज़र आने वाले हैं। इसके बाद वो करीना कपूर ख़ान, विक्की कौशल, आलिया भट्ट के साथ फ़िल्म 'तख़्त' में भी दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें: पिता बैडमिंटन प्लेयर और ससुर जी बिज़नसमैन, मिलिए दीपिका पादुकोण के सुसराल वालों से भी
View this post on Instagram
#meninblack #celebrating #simmba ... @itsrohitshetty @karanjohar @apoorva1972 @dharmamovies @mmalhotraworld
A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) on Jan 7, 2019 at 10:53am PST
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।