क्या ओटीटी पर रिलीज होगी रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा', निर्देशक करण मल्होत्रा ने कही ये बात
अभिनेता रणबीर कपूर अपनी फिल्म शमशेरा से लंबे वक्त के बाद बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। लेकिन देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए फिल्म निर्माता शमशेरा को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर सकते हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेता रणबीर कपूर अपनी फिल्म शमशेरा से लंबे वक्त के बाद बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। एक्टर की ये फिल्म 18 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। लेकिन देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए फिल्म निर्माता शमशेरा को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर सकते हैं।
इंडिया टु डे की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म निर्देशक करण मल्होत्र ने फिल्म की रिलीज को लेकर कहा, ये आदित्य चोपड़ा की फिल्म है और वो मेरे जीवन में अब तक के सबसे सक्रिय निर्माता हैं। वो अच्छे से जानते हैं और मैंने इस बारे में सब कुछ उनके ऊपर छोड़ दिया है।
जहां तक शमशेरा का सवाल है, मैं अपने क्रिएटिविटी का आनंद लेता हूं। मैंने अपनी पूरी ईमानदारी से इस फिल्म को बनाया है और मैं क्या मांग सकता था उनसे। करण मल्होत्रा ने आगे कहा, मैं भी शमशेरा का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि ये जल्द ही रिलीज होगी।
फिल्म की कहानी
करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी 1800 की अंत पर बेस्ड है। इसमें डकैत आदिवासी अपने आधिकारों और आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ते हुए दिखाई देंगे। फिल्म में रणबीर कपूर, वाणी कपूर और दिग्गज अभिनेता संजय दत्त भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्माण यश राज फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। फिल्म को अगले साल 18 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये अभिनेता आएंगे नजर
इस पीरिडय एक्शन ड्रामा फिल्म को यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अभिनेत्री वाणी कपूर और संजय दत्त भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
Edited By Nitin Yadav