Move to Jagran APP

'गेम ऑफ थ्रोन’ को 'रामायण' ने रिकॉर्ड अंतर से पछाड़ा, 'सीता' बनी दीपिका चिखलिया ने कही ये बात

Ramayan WORLD RECORD viewership रामानंद सागर का महाकाव्य रामायण लगभग तीन दशक बाद रीटेलीकास्ट हुआ और यह दुनिया में सबसे अधिक देखा जाने वाला शो बन गया है।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sat, 02 May 2020 02:56 PM (IST)Updated: Sat, 02 May 2020 05:21 PM (IST)
'गेम ऑफ थ्रोन’ को 'रामायण' ने रिकॉर्ड अंतर से पछाड़ा, 'सीता' बनी दीपिका चिखलिया ने कही ये बात
'गेम ऑफ थ्रोन’ को 'रामायण' ने रिकॉर्ड अंतर से पछाड़ा, 'सीता' बनी दीपिका चिखलिया ने कही ये बात

नई दिल्ली, जेएनएनl रामानंद सागर के पौराणिक धारावाहिक 'रामायण' में सीता के रूप में अभिनय करने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया तीन दशक बाद फिर से रिकॉर्ड बनाने को लेकर खुश हैं। रामानंद सागर का महाकाव्य रामायण लगभग तीन दशक बाद टेलीकास्ट हुआ हैl

loksabha election banner

यह दुनिया में सबसे अधिक देखा जाने वाला मनोरंजन शो बन गया है। सीता भूमिका निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया इस धारावाहिक को फिर से मिले प्यार को लेकर बहुत खुश हैं। उन्हें लगता है कि 30 साल पहले का जादू एक बार फिर काम कर गया हैं।

गुरुवार को दूरदर्शन चैनल के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया गया, 'वर्ल्ड रिकॉर्ड!! दुनिया भर में दूरदर्शन रिकॉर्ड व्यूअरशिप के साथ रामायण 16 अप्रैल को 7.7 करोड़ दर्शकों के साथ शो दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला एंटरटेनमेंट शो बन गया है।' शो ने व्यूवरशिप के मामले में लोकप्रिय शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' को पछाड़ दिया है।

 

View this post on Instagram

April 29 : Happy Birthday to Deepika Chikhalia🌸🙏🏻🌸 🥳🎂🎊🎈🎊💐 . . #happybirthday #ramayana #ramayanasita #deepikachikhalia @deepikachikalia_sitaama

A post shared by You, Me & Cinema (@youme.cinema) on

इस बारे में दीपिका ने आईएएनएस को बताया, 'मैं वास्तव में बहुत खुश हूं कि यह 'गेम ऑफ थ्रोन्स' से बहुत आगे निकल गया है। मुझे लगा कि यह एक ऐसा शो है जिसे सभी ने देखा है और जब मैंने इस पर गौर किया कि 'रामायण' 'गेम ऑफ थ्रोन्स' से आगे निकल गया है, तो मैं बहुत खुश थीं। यह बहुत अच्छी खबर है। दीपिका ने रामायण की सफलता का श्रेय सभी विभागों की कड़ी मेहनत देती हैं।

 

View this post on Instagram

रामानंद सागर के रामायण ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 1 दिन में 77 मिलियन लोगों ने देखा शो #Ramayan #रामायण #SriRam #MaaSita #Ravan #WorldRecord #Viewership #arungovil #deepikachikhalia #Entertainment #DeviSita #Laxman #bharat #HanumanJi #RamanandSagar

A post shared by NewsSouk (@newssouk) on

वह कहती है, 'जब बात प्रदर्शन, कथन, निर्देशन की बात आती है तो मैं इसे अच्छे काम के तौर पर देखती हूंl एक अभिनेता के रूप में जब मैं अपने खुद के प्रदर्शन को देखती हूं, तो मैं चकित रह जाती हूं कि 18 साल की उम्र में मेरे पास इतनी परिपक्वता थी और मुझमें इतना धैर्य था। मैंने अपनी आंखों से परफॉर्म किया हैं। रामानंद सागर ने कहा कि मैं किसी ऐसी लड़की को चाहता हूं, जो अपनी आंखों से माता सीता की भाषा कहे।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.