Move to Jagran APP

रामायण के 'लक्ष्मण' को आई बीते दिनों की याद, कहा, ' लोग देखते ही पैर छुने लगते थे'

Ramayan world record viewership दूरदर्शन पर फिर से प्रसारित होनेवाले रामायण ने 16 अप्रैल को इतिहास रच दियाl इस दिन इस शो की TRP 7.7 करोड़ पहुंच गईl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sat, 02 May 2020 05:05 PM (IST)Updated: Sat, 02 May 2020 05:07 PM (IST)
रामायण के 'लक्ष्मण' को आई बीते दिनों की याद, कहा, ' लोग देखते ही पैर छुने लगते थे'
रामायण के 'लक्ष्मण' को आई बीते दिनों की याद, कहा, ' लोग देखते ही पैर छुने लगते थे'

नई दिल्ली, जेएनएनl रामायण महाकाव्य में 'लक्ष्मण' की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी का कहना है कि जब वह किराने की शॉप पर खरीदारी के लिए जाते थे तो लोग उनके सम्मान में पैर छूने लगे थेl  शो में लक्ष्मण की भूमिका निभाने के लिए फेमस रामायण अभिनेता सुनील लहरी ने कहा कि वह शुरुआत में बहुत खुश नहीं थे क्योंकि इस प्रतिबद्धता के कारण उन्होंने बहुत सारे फिल्मी काम खो दिए थे।       

loksabha election banner

सुनील लहरी ने कहा है कि यह शो 10-15 साल बाद भी जब रीटेलीकास्ट होगा तब भी इसे ऐसी ही प्रतिक्रिया मिलेगी। वह अब भी रामानंद सागर के रामायण से लक्ष्मण के रूप में जाने जाते हैंl सुनील ने यह भी खुलासा किया है कि शुरू में वह इस प्रोजेक्ट में काम करने के लिए बहुत उत्सुक नहीं थे।

पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में सुनील ने कहा, 'जब मैं रामायण कर रहा था तब मैं शुरुआत में बहुत खुश नहीं था क्योंकि मैंने इस प्रतिबद्धता के कारण बहुत सारी फिल्मों के ऑफर खो दिए थे। आज मैं खुश हूं क्योंकि इतने सालों के बाद भी लोग इस पर विश्वास करते हैंl मुझे पहचानते हैं और इसके बारे में बात कर रहे हैंl यह पहले की तुलना में बहुत अधिक है।'

 

View this post on Instagram

Dipika ji arunji myself at the launch of Mr Prem Sagar book on his father Ramanand Sagar who made iconic serial Ramayan with us👍

A post shared by Sunil Lahri (@sunil_lahri) on

सुनील ने शो के साथ आने वाली पहचान और सम्मान के बारे में बात करते हुए कहा, 'रामायण के बारे में सोचते ही मेरे दिमाग में जो पहली याद आती है, वह है दर्शकों का पागलपन, कहावत और कैसे लोग पहचान जाते थे। बाहर निकलने पर या सामान खरीदने पर लोग पैर छूकर मेरा अभिवादन करते थे क्योंकि वे हमारे और पात्रों के साथ जुड़ जाते थे।' दूरदर्शन पर फिर से प्रसारित होनेवाले रामायण ने 16 अप्रैल को इतिहास रच दियाl इस दिन इस शो की TRP 7.7 करोड़ पहुंच गईl

 

View this post on Instagram

Watching Meghnath Vadh episode which created world record with 77 million viewership I am proud to be associated with this episode

A post shared by Sunil Lahri (@sunil_lahri) on

इसके साथ यह दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया, डीडी नेशनल ने गुरुवार देर रात अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी। रामानंद सागर ने वाल्मीकि की रामायण और तुलसीदास की रामचरितमानस पर आधारित इस धारावाहिक के कुल 78 एपिसोड बनाए थे। 1987 से 1988 तक, रामायण दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला धारावाहिक बन गया था। जून 2003 में यह लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में 'दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला पौराणिक धारावाहिक' के रूप में दर्ज किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.