Move to Jagran APP

Ram Mandir Bhumi Pujan: भावुक हुईं 'रामायण' की सीता, बोलीं- इस साल दिवाली जल्दी आ गयी!

Ram Mandir Bhumi Pujan अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को करेंगे।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Tue, 04 Aug 2020 07:37 PM (IST)Updated: Wed, 05 Aug 2020 08:43 AM (IST)
Ram Mandir Bhumi Pujan: भावुक हुईं 'रामायण' की सीता, बोलीं- इस साल दिवाली जल्दी आ गयी!
Ram Mandir Bhumi Pujan: भावुक हुईं 'रामायण' की सीता, बोलीं- इस साल दिवाली जल्दी आ गयी!

नई दिल्ली, जेएनएन। अयोध्या में आख़िरकार वो घड़ी आ ही गयी, जब सालों के इंतज़ार के बाद भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होगा। आज (5 अगस्त) को अयोध्या में श्री राम मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम है, जिसके साथ मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। राम मंदिर निर्माण आरम्भ होने से रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया भी काफ़ी ख़ुश हैं। उन्होंने कहा, ऐसा लग रहा है, इस बार दिवाली जल्दी आ गयी।

loksabha election banner

दीपिका ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा- कल राम जन्मभूमि शिलान्यास होगा। आख़िरकार लम्बा इंतज़ार ख़त्म हुआ। रामलला की घर वापसी हो रही है। यह बेहद आलीशान अनुभव होने जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि दिवाली इस साल जल्दी आ गयी। यह सब सोचकर इमोशनल हो रही हूं। कल का इंतज़ार बेसब्री से है। 

यह भी देखें: PM मोदी ने शुभ मुहूर्त में किया राम मंदिर का भूमिपूजन, देखें Full Video

बता दें, अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर देश के साथ विदेश में भी उल्लास का माहौल है। 

 

View this post on Instagram

Yesterday was Rakshabandhan, ....could not celebrate like every year....normally I would go over to to my brother's home and tie rakhi to my brother and tie lumba to my Bhabhi...spend the day...have lunch with my mum, bhai and bhabhi...yesterday just passed away calling up my brothers to wish them and hoping for better days to come😇 😇 Tomorrow is Ram janmabhumi shilanyas...the long wait is finally over.....Ramlala is coming back home...it’s going to be a spectacular experience....feels like diwali has come early this year🪔🪔🪔....just getting emotional thinking about it all....eagerly waiting for tomorrow😊 #ram #rakhi#sita#ramayana#ramayan#ayodhya#history#atlast #tv #television#brother #sister #rakshabandhan #bond #protection #respect

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on

बता दें कि दीपिका ने रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण में सीता का किरदार निभाया था, जो अस्सी के दौर में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था। यह सीरियल बेहद लोकप्रिय रहा था और रामायण के सभी मुख्य पात्रों को दर्शकों से बेहद प्यार मिला था। वास्तविक जीवन में भी लोग इन कलाकारों को श्रद्धा से देखते थे। 

 

View this post on Instagram

#ramayan #ramayaworld#sagarworld#shivsagar#ram#sita#seeta#Ramayan never .... Ends ...It teaches you life ....and life goes on 🙏#stay home#staysafe .

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on

पहले लॉकडाउन के दौरान रामायण का दूरदर्शन के डीडी नेशनल चैनल पर पुन: प्रसारण किया गया था, जिसे काफ़ी लोकप्रियता मिली थी। धारावाहिक ने कामयाबी के पुराने कीर्तिमान चकनाचूर कर दिये थे। इसी के साथ रामायण के मुख्य किरदार निभाने वाले कलाकारों को भी सोशल मीडिया के ज़रिए दर्शकों का ख़ूब प्यार मिला। रामायण में राम का किरदार अरुण गोविल और लक्ष्मण का किरदार सुनील लहरी ने निभाया था। हनुमान के रोल में दारा सिंह नज़र आये थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.