Move to Jagran APP

डेब्यू मूवी हिट होने के बाद भी खुद को कमरे में बंद कर क्यों रोते थे ऋतिक, पिता ने किया खुलासा

कहो ना प्यार है फिल्म की 20वीं एनीवर्सरी पर ऋतिक रोशन के पिता और डायरेक्टर राकेश रोशन ने अपने बेटे को लेकर एक अहम खुलासा किया है।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Fri, 17 Jan 2020 10:17 AM (IST)Updated: Fri, 17 Jan 2020 10:17 AM (IST)
डेब्यू मूवी हिट होने के बाद भी खुद को कमरे में बंद कर क्यों रोते थे ऋतिक, पिता ने किया खुलासा
डेब्यू मूवी हिट होने के बाद भी खुद को कमरे में बंद कर क्यों रोते थे ऋतिक, पिता ने किया खुलासा

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर ​ऋतिक रोशन ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में अपने 20 साल का सफर पूरा किया। साथ ही उनकी डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' को भी 20 साल पूरे हुए। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ ही एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म ने ऋतिक को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड कायम किए थे। इस फिल्म के बाद ​​ऋतिक ने कई हिट फिल्में दीं। फैंस न सिर्फ उनकी एक्टिंग बल्कि उनके डांस के भी दिवाने हो गए। हाल ही में अपने बेटे को लेकर ​ऋतिक के पिता ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया।

prime article banner

 

View this post on Instagram

. I think the 2 emotions which best describe my journey of the past 20 years since KNPH, is simply “Fear” and “Fearless” both existing simultaneously and never one devoid of the other . . . On the face of it , Fearless is a David . Fear is more a Goliath . But no matter how many times you repeat the story or in how many different ways, David still always defeats Goliath. . . I feel terribly bad for fear . Cause it tries so hard . Fearless is a smart cookie , it only follows one rule . To keep going. . . Thanks Fear. If not for 20 years of you , I’d never have lived my 20 years of Fearless. . . #20yearsofKNPH #Repost @hrfc.rajasthan KNPH to WAR - @hrithikroshan Credit: Sako .

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

'कहो ना प्यार है' फिल्म की 20वीं एनीवर्सरी पर ऋतिक रोशन के पिता और डायरेक्टर राकेश रोशन ने अपने बेटे को लेकर एक अहम खुलासा किया है। राकेश रोशन ने न्यूज वेबसाइट द क्विंट को दिए इंटरव्यू में ऋतिक के स्टारडम को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि 'कहो ना प्यार है' के रिलीज होने के तीन-चार माह बाद की बात है, जब ऋतिक रातों-रात मिले स्टारडम से इतना घबरा गया था कि अपने कमरे में छुपकर रोने लगा था।

 

View this post on Instagram

Mindful posing. #ilovetravelling see u soon #Rotterdam.

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

बकौल राकेश रोशन ऋतिक कहते थे, 'मैं ये नहीं संभाल सकता, मैं काम नहीं कर सकता, स्टूडियो नहीं जा सकता। मुझसे मिलने के लिए लड़कों और लड़कियों से भरी बसें आ रही हैं, मुझे काम सीखने का मौका नहीं मिल रहा है। सभी मुझसे मिलना चाहते हैं।' इसपर मैंने उसे समझाया कि सोचो यह नौबत कभी नहीं आती, तो क्या होता? तुम्हें इसे आशीर्वाद के तौर पर लेना चाहिए। इसे एडजस्ट करो और बोझ की तरह मत लो। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.