नई दिल्ली, जेएनएन। Rajpal Yadav Joins Bhool Bhulaiya 2 : मशहूर कॉमेडियन राजपाल यादव जल्द ही अपनी ही सुपरहिट फिल्म की फ्रेंचाइजी में लोगों को गुदगुदाते नजर आने वाले हैं। फिल्म में वह कार्तिक आर्यन के साथ दिखेंगे। राजपाल यादव ने अपने किरदार को लेकर कई खुलासे किए हैं।
अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए चर्चित अभिनेता राजपाल यादव ने अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार के साथ आई उनकी फिल्म भूल भुलैया का दूसरा पार्ट भूल भुलैया 2 के नाम से बनाया जा रहा है। इसमें वह अपने पुराने किरदार को आगे बढ़ाते नजर आएंगे।
2007 में आई सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया में राजपाल यादव ने नटवर उर्फ छोटा पंडित का रोल निभाया था। इसके दूसरे पार्ट में भी राजपाल यादव अपने पुराने किरदार में दिखेंगे। पिछली बार उन्होंने अक्षय कुमार को परेशान किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजपाल यादव कार्तिक आर्यन के साथ लंबा समय स्क्रीन पर शेयर करने वाले हैं।
राजपाल यादव ने अपने हिस्से की शूटिंग शुरू कर दी है। वहीं, अन्य स्टार्स भी शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। फिल्म के कई पोस्टर भी अब तक रिलीज किए जा चुके हैं। इन पोस्टर्स में कार्तिक आर्यन भूल भुलैया के अक्षय कुमार वाले गेटअप में नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार की भूल भुलैया को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
2007 की भूल भुलैया में अक्षय कुमार, विद्या बालन, शाइनी आहुजा, परेश रावल, राजपाल यादव, अमीषा पटेल समेत कई दिग्गजों ने काम किया था। भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन, तब्बू, कियारा आडवानी, राजपाल यादव जैसे कलाकार अभिनय कर रहे हैं।
भूल भुलैया को जहां प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था तो इसके सीक्वल को अनीस बज्मी डायरेक्ट कर रहे हैं। सीक्वल बनाने के लिए मेकर्स ने भूल भुलैया के सारे राइट्स पहले ही खरीद लिए थे। भूल भुलैया 2 को इसी साल जुलाई में रिलीज किया जाएगा।