Move to Jagran APP

MNS लीडर राज ठाकरे ने फिल्म 'पानीपत' को लेकर की ये खास अपील, जानें पूरा मामला

Raj Thackeray Appeal To Watch Film Panipat फिल्म पानीपत को फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने साढ़े तीन स्टार दिए हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Thu, 05 Dec 2019 04:57 PM (IST)Updated: Thu, 05 Dec 2019 04:58 PM (IST)
MNS लीडर राज ठाकरे ने फिल्म 'पानीपत' को लेकर की ये खास अपील, जानें पूरा मामला
MNS लीडर राज ठाकरे ने फिल्म 'पानीपत' को लेकर की ये खास अपील, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पानीपत' इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने शो से पहले पानीपत फिल्म की जमकर सराहना की है। उन्होंने ट्वीट किया कि पानीपत की लड़ाई को क्यों और कैसे देखना चाहिए?

loksabha election banner

राज ठाकरे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि उन्हें इसे मराठाओं के वीरता के इतिहास के तौर पर देखना चाहिए और इसके लिए पानीपत फिल्म देखना चाहिए।

इस ट्वीट में राज लिखते हैं, 'पानीपत की लड़ाई मराठों की वीरता की गाथा थी, इसे हार की तरह नहीं बल्कि इस अंदाज में देखना चाहिए कि उनसे क्या कमी रह गई? इसे जानने के लिए आपको पानीपत की लड़ाई पर आधारित फिल्म पानीपत को देखना होगा। इसके लिए मेरे दोस्त आशुतोष गोवारीकर की फिल्म 'पानीपत' है। हर मराठी आदमी को ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान को भी इस फिल्म को देखना चाहिए।'

उन्होंने इस ट्वीट पर आशुतोष गोवारिकर को भी टैग किया। इससे पहले राज ने 'पानीपत' का ट्रेलर देखने के बाद भी इसकी तारीफ की थी। फिल्म पानीपत में अर्जुन कपूर, कृति सनन और संजय दत्त की अहम भूमिका हैंl यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होनेवाली हैंl इस फिल्म में अर्जुन कपूर ने पेशवा सदाशिव राव भाऊ की भूमिका निभाई हैंl वहीं फिल्म में कृति सनन ने सदाशिव राव भाऊ की पत्नी पार्वती बाई की भूमिका निभाई हैंl

फिल्म में अहमद शाह अब्दाली की भूमिका में संजय दत्त नजर आएंगेl यह फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित हैंl इस फिल्म को फिल्म समीक्षकों ने भी पसंद किया हैंl फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म को साढ़े तीन स्टार दिए हैंl

 

View this post on Instagram

MARATHA. Bharat Bhoomi Ke Woh Yoddha, Jinke Liye Unka Dharm Aur Karm, Unki Veerta Hai ⚔ #PANIPAT in cinemas tomorrow. Book tickets now

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

यह अर्जुन कपूर और कृति सनन की पहली ऐतिहासिक फिल्म होगीl इस फिल्म को लेकर सभी बहुत उत्साहित हैंl सभी ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत करने की भी बात कही जाती हैंl


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.