Move to Jagran APP

Pakistani Controversy के बीच Priyanka Chopra को मिली Good News...

प्रियंका ने ड्वेन जॉनसन के साथ बेवॉच से हॉलीवुड फ़िल्म डेब्यू किया था। इसके बाद वो अ किड लाइक जेक और इज़ इंट इट रोमांटिक में नज़र आ चुकी हैं। (Photo- Instagram)

By Manoj VashisthEdited By: Published: Thu, 22 Aug 2019 12:37 PM (IST)Updated: Fri, 23 Aug 2019 07:51 AM (IST)
Pakistani Controversy के बीच Priyanka Chopra को मिली Good News...
Pakistani Controversy के बीच Priyanka Chopra को मिली Good News...

नई दिल्ली, जेएनएन। अपने जय हिंद ट्वीट (Jai Hind Tweet) को लेकर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों पाकिस्तानी नेताओं की आंख की किरकिरी बनी हुई हैं, मगर इन सब विवादों के बीच प्रियंका के चाहने वालों के लिए एक बेहतरीन ख़बर है। प्रियंका को एक बड़ा हॉलीवुड प्रोजेक्ट (Hollywood Project) मिला है, जो डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) के लिए बनाया जा रहा है। रॉबर्ट रॉड्रिग्स (Robert Rodriguez) से निर्देशन में बन रही वी कैन बी हीरोज़ (We Can Be Heroes) में प्रियंका मुख्य भूमिका निभाने वाली हैं। 

loksabha election banner

'वी कैन वी हीरोज़' एक बच्चों की सुपरहीरो फ़िल्म है। रॉबर्ट रॉड्रिग्स इससे पहले स्पाय किड्स, सिन सिटी और एलिटा- बैटल एंजिल जैसी फ़िल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हॉलीवुड में ख़ूब छायी हुई हैं। प्रियंका ने ड्वेन जॉनसन के साथ 'बेवॉच' से हॉलीवुड फ़िल्म डेब्यू किया था। इसके बाद वो 'अ किड लाइक जेक' और 'इज़ इंट इट रोमांटिक' में नज़र आ चुकी हैं। 'अ किड लाइक जेक' भारत में रिलीज़ नहीं हुई थी, जबकि 'इज़ इंट इट रोमांटिक' भारत में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी। लेकिन नेटफ्लिक्स ओरिजिनल के लिए प्रियंका पहली बार काम कर रही हैं। हालांकि उनकी स्पाय सीरीज़ 'क्वांटिको' भी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के निशाने पर आयीं प्रियंका चोपड़ा, गुड विल एम्बेस्डर पद से हटाने की मांग

बॉलीवुड़ की बात करें तो प्रियंका की आख़िरी फ़िल्म 'जय गंगाजल' है, जिसमें उन्होंने पुलिस अफ़सर की भूमिका निभायी थी। प्रियंका इसी साल आयी सलमान ख़ान की 'भारत' से स्क्रीन पर लौटने वाली थीं, मगर निक जोनस से शादी करने के लिए उन्होंने फ़िल्म छोड़ दी और उनकी जगह कटरीना कैफ़ ने ले ली।

वैसे इन दिनों प्रियंका, पाकिस्तानी लोगों के निशाने पर आ गयी हैं। प्रियंका पर युद्ध का समर्थक होने का आरोप लगाते हुए पाकिस्तानी मंत्री शिरीन माज़री ने उनके UN Goodwill Ambassador For Peace पद से हटाने की मांग की है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.