Move to Jagran APP

Saragarhi Day: अक्षय कुमार ने दी 36 वीं सिख रेजिमेंट के वीरों को श्रद्धांजलि, बलिदान को किया वंदन

Saragarhi Day अक्षय कुमार की फिल्म केसरी में 21 सिख सरदारों की वीरता और अदम्य साहस को बड़ी सच्चाई के साथ दिखाया गया हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Thu, 12 Sep 2019 12:42 PM (IST)Updated: Thu, 12 Sep 2019 05:22 PM (IST)
Saragarhi Day: अक्षय कुमार ने दी 36 वीं सिख रेजिमेंट के वीरों को श्रद्धांजलि, बलिदान को किया वंदन
Saragarhi Day: अक्षय कुमार ने दी 36 वीं सिख रेजिमेंट के वीरों को श्रद्धांजलि, बलिदान को किया वंदन

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने सारागढ़ी दिवस पर 36 वीं सिख रेजिमेंट के बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी फिल्म 'केसरी' का एक पोस्टर शेयर किया है। अक्षय कुमार ने हाल ही में अपना 52 वां जन्मदिन मनायाl अक्षय कुमार इन दिनों परिवार के साथ लंदन में अपना जन्मदिन मना रहे हैंl

loksabha election banner

अक्षय कुमार ने इन बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘36 वीं सिख रेजिमेंट के वीरों को मेरी श्रद्धांजलिl 10,000 के खिलाफ 21... एक बलिदान जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों और हमारे दिलों में अमिट छाप छोड़ गया हैl मेरी ओर से 36 वीं सिख रेजिमेंट के बहादुरों को श्रद्धांजलिl’ अक्षय कुमार ने हाल ही में बैटल ऑफ सारागढ़ी पर आधारित फिल्म केसरी में मुख्य भूमिका निभाई थीl

यह फिल्म इस साल की शुरुआत में रिलीज़ हुई थी और दर्शकों को पसंद आई थीl यह फिल्म ब्रिटिश भारतीय सेना के 36 वीं सिख रेजिमेंट की कहानी हैl जिनके 21 सैनिकों ने पराक्रम और वीरता का अद्वितीय प्रदर्शन किया थाl जिन्होंने 1897 में लगभग 10,000 मुस्लिम आक्रांताओं से लोहा लिया थाl इस लड़ाई को विश्व की सबसे जांबाज लड़ाई मानी जाती हैl इस लड़ाई के कारण सिख रेजिमेंट का नाम इतिहास में सदा के लिए अमर हो गयाl

 

View this post on Instagram

Kal se #RangDeKesari! #Kesari in cinemas TOMORROW! To book tickets, click on the link in bio @parineetichopra @anurag_singh_films @karanjohar @apoorva1972 @SunirKheterpal @dharmamovies #CapeOfGoodFilms #AzureEntertainment @zeestudiosofficial

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

अक्षय कुमार की इस फिल्म में 21 सिख सरदारों की वीरता और अदम्य साहस को इस फिल्म में बड़ी सच्चाई के साथ दिखाया गया हैंl इस फिल्म में सिखों की जीवटता को भी दर्शाया गया हैंl इस फिल्म को देखकर अंत में सभी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता हैंl अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन पर फिल्म पृथ्वीराज करने की घोषणा की हैंl यह फिल्म पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित हैंl

यह भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: किकू शारदा का कटा भारी चालान, सोनम कपूर को ऐसे सुनाया दुखड़ा, देखें वीडियो

अक्षय कुमार की इस वर्ष 'हाउसफुल 4' और 'गुड न्यूवेज़' रिलीज होनेवाली हैंl अक्षय कुमार की अगले वर्ष सूर्यवंशी, लक्ष्मी बम और बच्चन पांडे रिलीज होनेवाली हैं। 

फोटो क्रेडिट - अक्षय कुमार instagram


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.