Move to Jagran APP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया Vote Kar अभियान, अजय देवगन ने दिया यह जवाब!

Prime Minister Modi ने बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज़ से वोटरों की मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की थी जिसका सभी ने जोशीला जवाब दिया था।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Wed, 13 Mar 2019 11:44 AM (IST)Updated: Thu, 28 Mar 2019 07:30 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया Vote Kar अभियान, अजय देवगन ने दिया यह जवाब!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया Vote Kar अभियान, अजय देवगन ने दिया यह जवाब!

मुंबई। #VoteKar प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर पर टैगिंग अभियान जारी है, जिसके तहत वो बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ से अपील कर रहे हैं कि वे लोग देश की जनता को मतदान के लिए प्रेरित करें। प्रधानमंत्री ने इस अभियान की अगली कड़ी में अब रितिक रोशन समेत कई सेलेब्रिटीज़ को टैग किया है। 

loksabha election banner

पहले चरण की तरह पीएम ने अपने ट्वीट्स को दिलचस्प बनाने के लिए कलाकारों की फ़िल्मों के नाम और लोकप्रिय पंच लाइंस का इस्तेमाल किया था। पीएम ने लिखा है- प्रिय रितिक और माधवन, आपके काम ना सिर्फ़ मनोरंजन करता है, बल्कि इसके पीछे लगन और कड़ी मेहनत भी होती है। आपकी आवाज़ लोग सुनते हैं, इसलिए अगर आप मतदाताओं में जागरूकता के लिए इसे इस्तेमाल करेंगे तो देश का प्रजातंत्र मजबूत होगा। रितिक और माधवन के अलावा पीएम ने अनुपम खेर, कबीर बेदी, शेखर कपूर, अनिल कपूर अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, एकता कपूर, सुशांत सिंह राजपूत, कृति सनोन, राजकुमार राव, विवेक अग्निहोत्री, मधुर भंडारकर, परिणीति चोपड़ा, सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी टैग किया है। अजय, अनिल और माधुरी के ट्वीट को टोटल धमाल से जोड़ दिया है।

अजय देवगन पीएम के ट्वीट के जवाब में लिखा है- मैं 2019 के लोक सभा चुनाव में मतदान करूंगा। आपको भी करना चाहिए। 

इससे पहले  ऐसे में नरेंद्र मोदी नेअपने ट्वीट्स में अमिताभ बच्चन, आमिर ख़ान, सलमान ख़ान, शाह रुख़ ख़ान और सलमान ख़ान समेत तमाम एक्टर्स को टैग करके अपील की थी कि वो नौजवानों को मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करें। सलमान ख़ान और आमिर ख़ान को एक ही ट्वीट में टैग करके मोदी ने लिखा- मतदान सिर्फ़ एक अधिकार नहीं, बल्कि कर्तव्य है। प्रिय सलमान और आमिर ख़ान, यही वक़्त है कि आप अपने 'अंदाज़' में यूथ को मतदान के लिए प्रेरित करें, ताकि हम 'अपना' डेमोक्रेसी और 'अपना' देश को मजबूत बना सकें।

  • ग़ौरतलब है कि कल्ट क्लासिक 'अंदाज़ अपना अपना' में सलमान और आमिर ने लीड रोल निभाये थे। 

आमिर ख़ान ने उसी दिन प्रधानमंत्री के आह्वान का जवाब देते हुए लिखा- बिल्कुल सही कहा सर, आदरणीय पीएम। आइए दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में सभी नागरिकों को शामिल करें। आइए, अपनी ज़िम्मेदारी निभाएं और अपनी आवाज़ सुनवाने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करें।

सलमान ख़ान ने आज (21 मार्च) को ट्वीट करके पीएम की अपील को आगे बढ़ाते हुए लोगों से मतदान में भागीदारी की अपील की है। सलमान ने लिखा है- हम एक प्रजातंत्र हैं और यह हरेक भारतीय का अधिकार है कि वोट करे। मैं हरेक योग्य भारतीय से गुज़ारिश करता हूं कि मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग करें और सरकार बनाने में सहयोग करें। 

अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना को पीएम ने एक ही ट्वीट में टैग करते हुए लिखा है- प्रिय अक्षय, भूमि और आयुष्मान, वोट की ताकत ज़बर्दस्त है और हम सभी को इसकी अहमियत के बारे में जागरूकता फैलाने की ज़रूरत है। थोड़ा दम लगाइए और वोटिंग को एक सुपर हिट कथा बनाइए।

  • आपको मालूम ही होगा कि आयुष्मान और भूमि ने 'दम लगाके हइशा' में मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं, जबकि अक्षय और भूमि ने 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' में लीड रोल्स निभाये थे, जो स्वच्छता अभियान के तहत खुले में शौच को लेकर जागरूकता जैसे अहम मुद्दे पर आधारित थी। 

अक्षय कुमार ने लिखा- नरेंद्र मोदी जी आपने सही कहा। किसी प्रजातंत्र की सही पहचान चुनावी प्रक्रिया में इसके लोगों की भागीदारी से होती है। हमारे देश और लोगों के बीच वोटिंग को सुपर हिट प्रेम कथा होना होगा।

पीएम ने अमिताभ बच्चन, शाह रुख़ ख़ान और करण जौहर को टैग करते हुए अपील की कि आने वाले चुनावों में भागीदारी के लिए जागरूकता फैलाने में वे अपनी रचनाशीलता का प्रयोग करें, क्योंकि यह अपने लोकतंत्र से प्यार की बात है। साथ ही लिखा कि इसे मजबूत भी करना है।

अमिताभ बच्चन ने पीएम को जवाब में लिखा है- आदरणीय नरेंद्र मोदी जी। 90 करोड़ मतदाता, 543 विजेता। हर मत संविधान की श्रेष्ठता के लिए है। संविधान प्रजातंत्र की पवित्र किताब है। 90 करोड़ में से 60 करोड़ से अधिक 35 साल से कम आयु के हैं। नौजवान आने वाले कल के बारे में सवाल पूछते हैं, गुज़रे कल के बारे में नहीं। आने वाले कल के लिए वोट दीजिए। 

करण जौहर ने लिखा- आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हम एक समुदाय होने के नाते मतदाताओं को जागरूक करने के लिए समर्पित हैं और सुनिश्तिक करेंगे कि मतदान की शक्ति के बारे में लोगों को बताने के लिए हर ज़रूरी कोशिश हो, ताकि हमारा देश मजबूत हो और लोकतांत्रिक बने। जय हिंद।

पीएम ने दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा को टैग करते हुए ट्वीट किया कि वो लोगों से बड़ी तादाद में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। सम्मानित फ़िल्मी शख़्सियत, जिनके काम की तमाम लोगों द्वारा तारीफ़ की जाती है, मुझे यक़ीन है कि उनके संदेश का पॉज़िटिव असर हज़ारों लोगों पर होगा। 

आलिया भट्ट ने पीएम मोदी को टैग किए बिना लिखा है- एक वोट देश की आवाज़ होता है। देश का मिज़ाज होता है। अपनी आवाज़ का इस्तेमाल करिए। अपनी च्वाइस बनाइए।

अनुष्का शर्मा ने लिखा- हमें अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहए। आइए, एक-दूसरे का हाथ थामें और इस गौरवशाली प्रजातंत्र का जश्म मनाएं। जाइए वोट कीजिए। इस देश और ख़ुद को ताक़तवर बनाइए।

पीएम ने यंग जनरेशन के एक्टर्स रणवीर सिंह, वरुण धवन और विक्की कौशल को टैग करते हुए लिखा है- मेरे युवा दोस्तों आपके कई नौजवान प्रशंसक हैं। अब उन्हें यह बताने का वक़्त आ गया है: अपना टाइम आ गया है और मतदान के लिए अपने नज़दीक़ी बूथों पर आने के लिए पूरा जोश दिखाएं। 

  • रणवीर सिंह की हालिया रिलीज़ 'गली बॉय' का रैप गीत अपना टाइम आएगा काफ़ी मशहूर हुआ था। वहीं, विक्की कौशल की फ़िल्म 'उरी- द सर्जीकल स्ट्राइक' का मोनोलॉग हाउ इज़ द जोश बच्चे-बच्चे की ज़ुबान पर छा गया था। 

वरुण पीएम को अपने जवाब में लिखा है- आदरणीय प्रधानमंत्री आप बिल्कुल सही कह रहे हैं। हर वोट की अपनी ताक़त होती है। हर वोट की अहमियत है। इस चुनाव में अपने वोट को एहसास करवाइए। 

प्रधानमंत्री से मुलाक़ात के दौरान उनकी झप्पी लेने वाले रणवीर सिंह ने लिखा- हमें अपनी महान डेमोक्रेसी का सभी को ज़िम्मेदार नागरिक बनना चाहिए और वोट के अधिकार का पालन करना चाहिए। देश के नौजवान... वोट करने का वक़्त आ गया है।

विक्की कौशल ने लिखा- बिल्कुल सर। हर वोट प्रजातंत्र को बनाने वाले ब्लॉक है। आइए, हम में से हर कोई मतदान सुनिश्चित करके विश्व के सबसे बड़े प्रजातंत्र होने का जश्न मनाएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बॉलीवुड से पहले भी संवाद कायम कर चुके हैं। कुछ महीने पहले पीएम ने बॉलीवुड के प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात की थी, जिसमें अक्षय कुमार और करण जौहर भी शामिल थे। इस मीटिंग में बॉलीवुड के प्रतिनिधियों ने फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़ी समस्याओं की चर्चा पीएम से की थी, जिसके नतीजे में फ़िल्म टिकटों पर जीएसटी की दरें घटाने का एलान सरकार की तरफ़ से किया गया था।

इसके कुछ वक़्त बाद पीएम ने यंग जनरेशन के एक्टर्स से दिल्ली में मुलाक़ात की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुई थीं। इस प्रतिनिधिमंडल में रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, आयुष्मान खुराना, रोहित शेट्टी, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, एकता कपूर, राजकुमार राव, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा आदि शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.