Move to Jagran APP

'हवेली' में शुरू हुई आमिर खान प्रोडक्शन्स की 'Lahore 1947' की शूटिंग, इस कड़े नियम के साथ एक्टर्स को करना होगा काम

डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा को सिल्वर स्क्रीन पर देखे लंबा टाइम हो गया है। एक्ट्रेस ने अपने करियर में जितने भी फिल्में कीं उनमें अधिकतर हिट ही रही। उनकी झोली में कल हो न हो चोरी-चोरी चुपके-चुपके क्या कहना जैसी तमाम हिट मूवीज हैं। अब प्रीति बॉलीवुड में दमदार वापसी के लिए तैयार हैं। उन्होंने लाहौर 1947 की शूटिंग शुरू कर दी है।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Published: Wed, 24 Apr 2024 10:11 AM (IST)Updated: Wed, 24 Apr 2024 10:11 AM (IST)
प्रीति जिंटा और सनी देओल. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान प्रोडक्शन्स में बनने वाली फिल्म 'लाहौर 1947' को लेकर फैंस में बज बना है। इस मूवी में 90 के दशक के कुछ टॉप एक्टर्स की वापसी देखने को मिलेगी। 'लाहौर 1947' से प्रीति जिंटा (Preity Zinta) सिल्वर स्क्रीन पर लौट रही हैं। इस फिल्म में सनी देओल के साथ उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी। हाल ही में एक्ट्रेस ने सनी देओल स्टारर के सेट से बीटीएस फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करके फैंस को अपडेट दिया है।

loksabha election banner

'लाहौर 1947' की बीटीएस फोटोज आईं सामने

प्रीति जिंटा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'लाहौर 1947' के सेट से कुछ फोटोज शेयर कीं। इनमें वह राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) के साथ नजर आ रही हैं। इन बीटीएस फोटोज में प्रीति ने सेट पर बनाए गए रूल के बारे में भी बताया है।

प्रीति जिंटा ने दिखाई पर्दे के पीछे की झलक

प्रीति जिंटा ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें पहली फोटो क्लैपबोर्ड की है, जिसपर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के नाम के साथ डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी संतोष सिवान का नाम लिखा है। दूसरी तस्वीर में राजकुमार संतोषी और प्रीति जिंटा की सेल्फी है। तीसरी तस्वीर में वह संतोष सिवान के साथ नजर आ रही हैं। चौथी फोटो सेट पर लगे साइन बोर्ड्स की है, जिसमें एक HMU बेस का है। उसी के नीचे 'नो फोन ऑन सेट' का रूल भी लिखा है।

View this post on Instagram

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

प्रीति जिंटा की फिल्में

प्रीति जिंटा ने करियर की शुरुआत 1998 की रिलीज 'दिल से' से की थी। उनकी हिट मूवीज में 'क्या कहना', 'सोल्जर', 'दिल चाहता है', 'चोरी चोरी चुपके चुपके', 'कोई मिल गया', 'कल हो ना हो', 'वीरा जारा', 'कभी अलविदा ना कहना', है। अब एक्ट्रेस एक लंबे गैप के बाद सनी देओल के साथ फिल्म 'लाहौर 1947' से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: फिर साथ आईं Karisma Kapoor और Madhuri Dixit, 'दिल तो पागल है' की 'निशा' और 'पूजा' का धमाकेदार डांस वीडियो वायरल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.