Move to Jagran APP

कारगिल गर्ल गुंजन सक्सेना अपना वीडियो देख हुई इमोशनल, कहा- 'मेरी जिंदगी आसान नहीं थी'

वर्ष 1999 में हुए कारगिल युद्ध में चीता हेलिकॉप्टर उड़ाने वाली गुंजन सक्सेना ने अब इस फिल्म को लेकर अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर साझा की हैं।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Thu, 11 Jun 2020 04:26 PM (IST)Updated: Thu, 11 Jun 2020 05:39 PM (IST)
कारगिल गर्ल गुंजन सक्सेना अपना वीडियो देख हुई इमोशनल, कहा- 'मेरी जिंदगी आसान नहीं थी'
कारगिल गर्ल गुंजन सक्सेना अपना वीडियो देख हुई इमोशनल, कहा- 'मेरी जिंदगी आसान नहीं थी'

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय वायुसेना की पहली महिला लड़ाकू पायलट जाबांज गुंजन सक्सेना की कहानी ने अब फिल्म की शक्ल ले ली है। यह फिल्म बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसकी घोषणा करण जौहर ने मंगलवार को ही सोशल मीडिया पर कर दी थी। फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है। वर्ष 1999 में हुए कारगिल युद्ध में चीता हेलिकॉप्टर उड़ाने वाली गुंजन सक्सेना ने अब इस फिल्म को लेकर अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए फिल्म में गुंजन सक्सेना का किरदार बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर निभा रही हैं। हाल ही में जाह्नवी ने आवाज में एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें गुंजन सक्सेना के बचपन से लेकर उनके पायलट बनने तक की झलक तस्वीरों के जरिए दिखाई गई थी।

loksabha election banner

 

View this post on Instagram

This isn’t just a film for me- it’s a journey that’s taught me to believe in myself. A journey I can’t wait to share with you all. About a girl who set out to do something simple, follow her dreams. #GunjanSaxena - #TheKargilGirl coming soon on Netflix. #GunjanSaxenaOnNetflix @dharmamovies @zeestudiosofficial @karanjohar @apoorva1972 @pankajtripathi @angadbedi @itsviineetkumar @manavvij @sharansharma @netflix_in @zeemusiccompany

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

इसे देखकर गुंजन ने लिखा, 'बहुत कम मेरे सामने पुरानी यादें इतनी खूबसूरत तरीके से आती हैं। मैंने सोचा कि फिल्म को बनाने की यात्रा के बारे में मुझे बताना चाहिए। यह सफर तीन साल पहले शरण शर्मा के साथ शुरू हुआ था। कमाल का सफर रहा उनके साथ। जिस तरह से उन्होंने मेरे जीवन को बड़े पर्दे पर ईमानदारी और संवेदनशीलता से चित्रित किया है, उसकी मैं सराहना करती हूं। मेरी उम्र के हर व्यक्ति के पास बताने के लिए एक कहानी होगी। मेरी कहानी सुनाने के लिए शरण और जाह्नवी हैं। जीवन की कोई भी यात्रा पार्क में टहलने जैसी आसान नहीं होती है, मेरी भी कुछ अलग नहीं थी। लेकिन कई बार लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखने से मदद जरूर मिलती है।'

 

View this post on Instagram

It’s an honour to know you let alone have the privilege to be able to understand your journey and share it with the world ☺️❤️ Hope we make you proud Gunjan Mam

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

उन्होंने आगे कहा, 'भारतीय वायुसेना में अपने कार्यकाल के दौरान मैंने जो भी हासिल किया, वह नीली यूनिफॉर्म में वहां मौजूद पुरुष और महिलाओं की मदद से हासिल किया था। उम्मीद है कि इस फिल्म का आनंद हर कोई लेगा, इसलिए नहीं कि यह मेरी कहानी है, बल्कि शरण और उनकी टीम ने इस फिल्म पर ईमानदारी से काम किया है।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.