Move to Jagran APP

'Why I Killed Gandhi' की ओटीटी रिलीज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, नफरत फैलाने का लगा आरोप

याचिकाकर्ता का कहना है कि इस फिल्म में महात्मा गांधी की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है। साथ ही फिल्म में उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन किया गया है। फिल्म अगर ओटीटी पर रिलीज हुई तो इससे सिर्फ नफरत फैलेगी।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Published: Fri, 28 Jan 2022 08:10 AM (IST)Updated: Fri, 28 Jan 2022 08:10 AM (IST)
'Why I Killed Gandhi' की ओटीटी रिलीज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, नफरत फैलाने का लगा आरोप
Image Source: Nathuram Godse Fan page on Social Media

नई दिल्ली, जेएनएन। Why I Killed Gandhi OTT Release:ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्मों को सेंसर करने को लेकर काफी समय से बहस चल रही है। ओटीटी पर हर तरह की फिल्में आतीं हैं और उनपर अब तक कोई बड़ी पाबंदी नहीं लगाई जा सकी है। सच्चाई ये है कि इस प्लेफॉर्म के लिए अब तक उतने नियम कानून नहीं बनने जिसके चलते किसी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई जाए। पर अब एक ऐसा मामला सामने आया है। महात्मा गांधी और गोडसे पर बनी 'Why I Killed Gandhi' के रिलीज पर रोक लगाने की मांग तेज हो गई है। इस फिल्म के रिलीज को रोकने के लिए इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से मंजूरी नहीं मिली है, जिसके बावजूद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है।

loksabha election banner

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, गांधी और गोडसे के ऊपर बनी इस फिल्म के खिलाफ सिकंदर बहल और अधिवक्ता अनुज भंडारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता का कहना है कि इस फिल्म में महात्मा गांधी की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है। साथ ही फिल्म में उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन किया गया है। फिल्म अगर ओटीटी पर रिलीज हुई तो इससे सिर्फ नफरत फैलेगी। उनका ये भी कहना है कि फिल्म के माधम से समाज की शांति भंग करने की कोशिश की जा रही है। इसलिए इसकी रिलीज पर तत्काल रोक लगा दी जाए।

अपनी याचिका में अनुज भंडारी ने ये भी कहा है कि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास नहीं किया था, जिसके बाद मेकर्स इसे ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। इसे 30 जनवरी यानि महात्मा गांधी गांधी की पुण्यतिथि के दिन रिलीज किया जाना है। ये वही दिन है जब नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। ये फिल्म भी इसी विषय पर आधरित है।

बता दें कि फिल्म 2017 में ही रिलीज के लिए तैयार थी पर सेंसर बोर्ड से क्लियरेंस ना मिलने के कारण सिनेमाघरों में नहीं आ पाई। इस फिल्म में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और सांसद अमोल कोल्हे नाथूराम गोडसे का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म फिलहाल 30 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज हो रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.