Move to Jagran APP

'पानीपत' के गाने का टीजर जारी, भगवान शिव, छत्रपति शिवाजी महाराज और सदाशिव राव भाऊ को समर्पित

Panipat song Mann Mein Shiva teaser out फिल्म पानीपत पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित हैl यह 1761 में मराठा सेना और अफगान सेना के बीच लड़ा गया था।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Fri, 22 Nov 2019 03:49 PM (IST)Updated: Fri, 22 Nov 2019 03:53 PM (IST)
'पानीपत' के गाने का टीजर जारी, भगवान शिव, छत्रपति शिवाजी महाराज और सदाशिव राव भाऊ को समर्पित
'पानीपत' के गाने का टीजर जारी, भगवान शिव, छत्रपति शिवाजी महाराज और सदाशिव राव भाऊ को समर्पित

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म कलाकार अर्जुन कपूर और कृति सनन की फिल्म पानीपत 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने शुक्रवार को फिल्म के दूसरे गाने की झलक शेयर की है। शनिवार को पूरे गाने को लांच किया जाएगा। अर्जुन कपूर और कृति सनन ने फिल्म पानीपत के नए गाने ‘मन में शिवा’ का एक टीज़र शेयर किया, साथ ही यह भी बताया कि पूरा गाना शनिवार को रिलीज़ होगा।

loksabha election banner

अर्जुन कपूर और कृति सनन की फिल्म पानीपत 6 दिसंबर को रिलीज़ होगी। एक पोस्ट में अर्जुन कपूर ने लिखा, ‘भगवान शिव, छत्रपति शिवाजी महाराज और सदाशिव राव भाऊ,तीनों एक साथ। #MannMeinShiva गाना कल बाहर आएगा!’

 

View this post on Instagram

Lord Shiva, Chhatrapati Shivaji Maharaj & Sadashiv Rao Bhau, a UNION of ONE. #MannMeinShiva song out tomorrow! @duttsanjay @kritisanon #AshutoshGowariker #JavedAkhtar @ajayatulofficial #KunalGanjawala #RajuKhan @sunita.gowariker @rohit.shelatkar @sarkarshibasish @agppl @visionworldfilm @reliance.entertainment @zeemusiccompany

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

इस टीज़र में युद्ध की तैयारी करते अर्जुन कपूर को देखा जा सकता है। इसमें अर्जुन कपूर ने पारंपरिक मराठा अंदाज में ड्रेसिंग की हैंl उनके चेहरा गंभीर और दृढ़ संकल्प से भरा हुआ हैl इसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे सदाशिव राव भाऊ लड़ाई के लिए पूरी तरह तैयार है। इससे पहले वह अपने लोगों के साथ भगवान शिव और छत्रपति शिवाजी महाराज की आराधना कर रहे हैंl फिल्म पानीपत का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया हैl अर्जुन कपूर इसमें सदाशिव राव भाऊ के रूप में नजर आ रहे हैंl जिन्होंने अफगान राजा अहमद शाह अब्दाली के खिलाफ लड़ाई में सेना का नेतृत्व किया थाl

 

View this post on Instagram

Sing along the Peshwai celebration 🚩 Keep watching #MardMaratha: Link in bio. @duttsanjay @kritisanon #AshutoshGowariker #JavedAkhtar @ajayatulofficial #SudeshBhosle #KunalGanjawala @priyanka.barve #RajuKhan @sunita.gowariker @rohit.shelatkar @sarkarshibasish @agppl @visionworldfilm @reliance.entertainment @zeemusiccompany

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

फिल्म में अहमद शाह अब्दाली की भूमिका संजय दत्त ने निभाई हैंl वहीं कृति सनन फिल्म में सदाशिव की पत्नी पार्वती बाई की भूमिका में नजर आएंगी। जीनत अमान फिल्म में सकीना बेगम और पद्मिनी कोल्हापुरे गोपिका बाई की भूमिका निभा रही हैं।

फिल्म पानीपत, पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित हैl यह 1761 में मराठा सेना और अफगान सेना के बीच लड़ा गया था। निर्देशक आशुतोष गोवारिकर पीरियड फिल्म के लिए जाने जाते हैंl पानीपत से पहले लगान, जोधा अकबर और मोहनजोदड़ो जैसी फ़िल्में बना चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.