Move to Jagran APP

कंगना रनोट ने करण जोहर को पद्मश्री मिलने पर जताई खुशी, कही ये बात

Kangana Ranaut praises Karan Johar कंगना ने करण जोहर की तारीफ अच्छी फिल्मों के चुनाव के लिए भी की।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sun, 26 Jan 2020 06:57 PM (IST)Updated: Sun, 26 Jan 2020 09:26 PM (IST)
कंगना रनोट ने करण जोहर को पद्मश्री मिलने पर जताई खुशी, कही ये बात
कंगना रनोट ने करण जोहर को पद्मश्री मिलने पर जताई खुशी, कही ये बात

नई दिल्ली, जेएनएनl कंगना रनोट, करण जौहर, एकता कपूर, अदनान सामी, सुरेश वाडकर और सरिता जोशी को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गयाl सभी को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर यह पुरस्कार देने की घोषणा की गई। कंगना ने करण जौहर पर फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने की बात कही थीl हालांकि पद्म पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद कंगना ने करण की सराहना भी की हैं।

loksabha election banner

एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में में कंगना ने कहा है कि केजो अवार्ड के हकदार हैं, उन्होंने कहा कि करण को अपने पिता से एक हेडस्टार्ट मिला है लेकिन उन्होंने अपने दम पर टॉप पोजीशन पाई है और यह प्रशंसनीय है।

 

View this post on Instagram

It's a moment of extreme pride for #KanganaRanaut, her team and everyone who has been working tirelessly towards receiving this prestigious accolade, #PadmaShri. Kangana whole heartedly thanks the Government of India, all the well-wishers and fans for the immense love and support. She sends her deepest regards straight from Chennai where she is shooting for #Thalaivi. Jai Hind. 🇮🇳🙏

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

कंगना ने करण जोहर की तारीफ अच्छी फिल्मों के चुनाव के लिए भी की। पद्म श्री सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कंगना ने एक बयान में कहा था, ‘मैं विनम्र हूं और मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं भारत सरकार, अपने प्रशंसकों और दोस्तों की आभारी हूं। मैं इस पुरस्कार के लिए अपने देश को धन्यवाद देती हूं और मैं इसे हर उस महिला को हर बेटी को, हर मां को और हर महिला को समर्पित करती हूं जो सपने देखने की हिम्मत करती है। ऐसे सपने जो हमारे देश के भविष्य को आकार देंगे।’

 

View this post on Instagram

#PadmaAwards2020 @PadmaAwards @PIBindia

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

जबकि करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा था , ‘यह बहुत कम बार होता है जब मेरे पास बोलने के लिए शब्द नहीं होते लेकिन यह ऐसा ही एक अवसर है। पद्मश्री, देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक हैंl ऐसा सम्मान पाकर मैं अभी अभिभूत हूं। मैं हर दिन अपने सपने को जीने और आपका मनोरंजन करने के मिले अवसर के लिए विनम्र और आभारी हूं। मुझे पता है कि मेरे पिता को गर्व होगा और मैं चाहता हूं कि वह इस पल को मेरे साथ शेयर करें।’


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.