Move to Jagran APP

फिल्म पागलपंती में भगोड़े नीरव मोदी और विजय माल्या का भी हैं जिक्र, निर्देशक ने कही ये बात

Pagalpanti Has Reference Of Vijay Mallya And Nirav Modi फिल्म निर्देशक अनीस बज्मी ने कहा है कि फिल्म पागलपंती देखकर विजय माल्या और नीरव मोदी की याद आएगी।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Thu, 21 Nov 2019 03:45 PM (IST)Updated: Thu, 21 Nov 2019 10:37 PM (IST)
फिल्म पागलपंती में भगोड़े नीरव मोदी और विजय माल्या का भी हैं जिक्र, निर्देशक ने कही ये बात
फिल्म पागलपंती में भगोड़े नीरव मोदी और विजय माल्या का भी हैं जिक्र, निर्देशक ने कही ये बात

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म पागलपंती में किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या और नीरव मोदी का जिक्र होने की बात फिल्म निर्देशक अनीस बज्मी ने कही हैंl

loksabha election banner

इस बारे में बताते हुए अनीस बज्मी ने कहा एक इंटरव्यू में बॉलीवुड हंगामा को बताया, ‘ऐसे तो कई लोग देश छोड़कर भाग गए हैं। इसलिए हमने उनके बारे में एक तरह से संकेत किया है लेकिन हां लोगों को फिल्म देखकर विजय माल्या और नीरव मोदी की याद तो जरुर आएगी।’

 

View this post on Instagram

पैसा इसका दीन-धरम है पैसा इसका माई-बाप । कैसे लेकर भागा है जानते ही होंगे आप।। Meet Neeraj Modi aka @inaamulhaq_official In #Pagalpanti releasing 22 November 2019.

A post shared by Anees Bazmee (@aneesbazmee) on

इस बारे में आगे बताते हुए अनीस बज्मी कहते है, ‘यह एक बहुत बड़ी चुनौती थी। देशभक्ति एक गंभीर विषय हैl जबकि मेरी फिल्म की शैली इसके ठीक विपरीत है। इसे बनाने में मुझे बहुत समय लग गया। यह फिल्म के सबसे महत्वपूर्ण सीन में से एक है जो हर भारतीय के रोंगटे खड़े कर देगा। साथ ही यह आपको हंसाता भी है। यह एक अपनी तरह का अलग ही सीन है। मुझे नहीं लगता कि किसी अन्य फिल्म में कभी ऐसा सीन आया होl’

 

View this post on Instagram

Walking into release week like... #PagalpantiWeek @thejohnabraham @arshad_warsi @pulkitsamrat @ileana_official @kriti.kharbanda @urvashirautela

A post shared by Anees Bazmee (@aneesbazmee) on

इस फिल्म में जॉन अब्राहम की भी अहम भूमिका हैंl

कॉमेडी फिल्म बनाने के बारे में बात करते हुए अनीस ने हाल ही में आईएएनएस से कहा, ‘मैं चाहता हूं कि मेरी फिल्में लोगों को हंसाएं और वे खुश रखें। जिंदगी छोटी है। अपने बुढ़ापे में जब आप पीछे मुड़कर देखते हैं, तो आप ज्यादातर खुशी के पलों को याद करेंगे। आज लोग बहुत तनाव में हैं, यह कैरियर में हो, आय का स्रोत हो, बच्चों की शिक्षा या शादियों की बात हों। चिंता के कई कारण हैं कि लोग धीरे-धीरे मुस्कुराना भूल रहे हैं। मैं अपनी फिल्मों के जरिए लोगों को हंसी के कुछ पल देना चाहता हूं। मेरा मानना है कि जब भी कोई व्यक्ति उदास मूड में होता है तो मेरी फिल्म को देखकर उसे ख़ुशी का अहसास होना चाहिए।’


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.