नई दिल्ली,जेएनएन। बी-टाउन में इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में रहने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत का रिंग सेरेमनी का वीडियो और मेहंदी की तस्वीरें भी सामने आ चुका है। कल यानी 23 अक्टूबर की रात रोहनप्रीत और नेहा ने एक दूसरे के नाम की अंगूठी पहनीं। इस दौरान दोनों स्टेज पर रोमांटिक डांस करते नजर आए। वहीं नेहा रिंग सेरेमनी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
#NehaKakkar #rohanpreetsingh last night at their Ring ceremony with their Mom. #NehuDaVyah #nehupreet ❤
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Oct 23, 2020 at 10:48pm PDT
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की रिंग सेरेमनी का वीडियो फेमस पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नेहा व्हाइट कलर की टॉप और रेड स्कर्ट के साथ हाथों में लाल रंग का चूड़ा पहना हुआ है। वहीं रोहनप्रीत भी ट्रेडिशनल वियर में काफी जच रहे हैं। दोनों स्टेज पर 'पहली बार आवाज तो मम्मी जी मिला वांगा...' गाने पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान नेहा की सासू मां बेहद ही खुश नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
Mehendi Lagaungi Main Sajna @rohanpreetsingh Ke Naam Ki ♥️🙈😇😇 Wearing @anitadongre 😍😍 Jewellery - @anitadongrepinkcity Styled by: @ruchikapoor Wearing @anitadongrepinkcity Footwears: @italianshoesco Styled by: @ruchikapoor Makeup by @vibhagusain Hair by @deepalid10 Mehendi: @rajumehandiwala6 Photography: @deepikasdeepclicks Mehendi: @rajumehandiwala6 @pataaree (wedding favours) @nayaabjewellery (wedding favours) @omsons_bridal_store ( wedding favours, kaleere and chuda) ♥️🙏🏼 #NehuPreet #NehuDaVyah
A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on Oct 23, 2020 at 11:44pm PDT
वहीं नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम आकाउंट पर कुछ ही घंटों पहले अपनी मेहंदी की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनके साथ रोहनप्रीत भी नजर आ रहे हैं। फोटोज में नेहा के हाथों में खूबसूरत मेहंदी नजर आ रही है। वहीं नेहा और रोहन ग्रीन कलर के आउटफिट में बेहद क्यूट दिख रहे हैं। इन तस्वीरें को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिख, 'मेहंदी लगाई मैंने सजना रोहनप्रीत के नाम की...।'नेहा की मेहंदी की तस्वीरों को अबतक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
View this post on Instagram
#NehuPreet Ki Haldi Ceremony! ♥️💛🙏🏼😇 @rohanpreetsingh ♥️😇 Our Outfits : @shilpiahujaofficial Jewellery : @indiatrend @justpeachyindia Styled By : @ritzsony @styledose1 Rohu’s Footwears: @italianshoesco Make up: @vibhagusain Hair: @deepalid10 Photography: @deepikasdeepclicks Mehendi: @rajumehandiwala6 #NehuDaVyah
A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on Oct 23, 2020 at 5:35am PDT
इससे पहले नेहा की हल्दी की तस्वीरें सामने आईं थीं। शुक्रवार को नेहा और रोहनप्रीत की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी हुई। थीम के अनुसार दोनों पीले रंग के कपड़ों में बेहतरीन लग रहे थे। इन तस्वीरों के साथ नेहा ने लिखा- नेहूप्रीत की हल्दी सेरेमनी। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों प्यार में डूबे नजर आए। रोहन उन्हें गले लगा रहे हैं। माथे पर किस कर रहे हैं। दोनों वाकई बहुत ख़ुश नज़र आ रहे हैं।