Move to Jagran APP

Interview: मिलिए प्रकृति प्रेम में डूबे और तीस से अधिक देशों में परफॉर्म कर चुके म्यूजिक कंपोजर रिकी केज से

Interview रिकी केज अप्रैल से जून के बीच तीन ऑनलाइन कांसर्ट किए जिन्हें विश्वभर में करीब 15 करोड़ लोगों ने देखा। इसके अलावा मशहूर ओलंपियन निकोलो कैंप्रिएनी एवं अभिनव बिंद्रा के साथ मिलकर ‘मेक अ मार्क’ नाम से म्यूजिक वीडियो लांच किया।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sun, 18 Oct 2020 08:37 PM (IST)Updated: Sun, 18 Oct 2020 09:00 PM (IST)
डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘वाइल्ड कर्नाटक’ को रिकी केज ने बनाया हैंl

नई दिल्ली, जेएनएनl म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ग्रैमी अवॉर्ड विजेता हैं। डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘वाइल्ड कर्नाटक’ के म्यूजिक के लिए सराहना पाने वाले रिकी प्रकृति को रखते हैं प्राथमिकता में उनसे बात की अंशु सिंह ने...

loksabha election banner

आपके 16वें एलबम ‘एक’ की प्रेरणा क्या रही?

इसके माध्यम से मैंने यह याद दिलाने की कोशिश की है कि हम इंसानों के अलावा अन्य जीव-जंतु और वनस्पतियां भी इस धरा का हिस्सा हैं। इसके 12 ट्रैक्स में शंकर महादेवन, कैलाश खेर, उदित नारायण, सलीम मर्चेंट, बेनी दयाल, नीति मोहन, अनुष्का मनचंदा, जोनिता गांधी आदि गायकों व संगीतकारों ने भागीदारी की है। अब तो म्यूजिकल कांसट्र्स भी ऑनलाइन हो रहे हैं।

आपके क्या अनुभव रहे हैं?

मैं कांसट्र्स टूर और हजारों दर्शकों के सामने परफॉर्म करना मिस कर रहा हूं। फिलहाल, अपने घर के स्टूडियो में वर्चुअल कांसर्ट कर रहा हूं। अप्रैल से जून के बीच तीन ऑनलाइन कांसर्ट किए, जिन्हें विश्वभर में करीब 15 करोड़ लोगों ने देखा। कुछ समय पहले ‘वाइल्ड कर्नाटक’ डॉक्यूमेंट्री फिल्म के गानों के रीमिक्स एलबम के अलावा मशहूर ओलंपियन निकोलो कैंप्रिएनी एवं अभिनव बिंद्रा के साथ मिलकर ‘मेक अ मार्क’ नाम से म्यूजिक वीडियो लांच किया। फिलहाल, यूनाइटेड नेशंस हाई कमिश्नर फॉर रिफ्यूजीज (यूएनएचसीआर) के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूं।

 

View this post on Instagram

Our song in collaboration with the awesome @salimsulaimanmusic just crossed 1 Million on YouTube!! Please watch the video and share it if you like :-) Link in my bio @salimmerchant @sulaiman.merchant @safirock @vanilveigas @varijashree @sitar_sumarani @manojgeorgeviolinist @drumsarunkumar @prajothdsa @crazydevan75 @nazeef_btos @btosproductions @smrithi0405 @rajpandit17 @mixedbyaftab

A post shared by Ricky Kej (@rickykej) on

पर्यावरण के प्रति जनजागरूकता लाने के लिए संगीत को ही क्यों चुना?

मैं एक संगीतकार होने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करता आया हूं। 2015 में ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित होने के बाद से पर्यावरण के इर्द-गिर्द ही संगीत रचना कर रहा हूं।

 

View this post on Instagram

Happy Birthday to the father of our nation #MahatmaGandhi. Our song #mannMeinAman with @salimsulaimanmusic is out now!!! YouTube link in my bio. Watch and share :-) @salimmerchant @sulaiman.merchant @safirock @nazeef_btos

A post shared by Ricky Kej (@rickykej) on

डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘वाइल्ड कर्नाटक’ के बारे में बताएं?

कर्नाटक मेरा गृह प्रदेश है। इस डॉक्यूमेंट्री में कर्नाटक की प्राकृतिक सुंदरता दिखाई है। सर डेविड एटनबरो ने इसमें आवाज दी है। यह पहली नेचुरल हिस्ट्री फिल्म थी, जिसका न्यू यॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में प्रीमियर हुआ। आपने शिक्षाविद्, संगीतकार और पर्यावरणविद् के रूप में ख्याति पाई है।

कलात्मक संतुष्टि किसमें मिलती है?

ये सभी भूमिकाएं अलग होते हुए भी एक-दूसरे से जुड़ी हैं। प्रकृति से प्यार हर संतुष्टि दिला देता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.