Move to Jagran APP

इस कारण मौनी रॉय 'चेहरे' में अमिताभ बच्चन के साथ नहीं कर पाईं काम, क्रिस्टल डिसूजा ने मारी बाजी

Krystle Dsouza In Chehre कृति खरबंदा ने केवल 2 दिनों की शूटिंग के बाद फिल्म छोड़ दी थीं तो रूमी और आनंद चाहते थे कि मौनी तुरंत फिल्म की शूटिंग शुरू करें।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Fri, 22 Nov 2019 07:32 PM (IST)Updated: Sat, 23 Nov 2019 07:29 AM (IST)
इस कारण मौनी रॉय 'चेहरे' में अमिताभ बच्चन के साथ नहीं कर पाईं काम, क्रिस्टल डिसूजा ने मारी बाजी
इस कारण मौनी रॉय 'चेहरे' में अमिताभ बच्चन के साथ नहीं कर पाईं काम, क्रिस्टल डिसूजा ने मारी बाजी

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म फिल्म चेहरें में एक्ट्रेस मौनी रॉय नहीं होंगीl इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की अहम भूमिका हैं। उनके करियर में इतनी जल्दी दूसरी बार बिग बी के साथ काम करने का अवसर होता। हालांकि डेट नहीं होने के कारण वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाईl क्रिस्टल डिसूजा को उसी भूमिका के लिए साइन किया गया है, जो मूल रूप से कृति खरबंदा द्वारा निभाई जाने वाली थी। कृति खरबंदा के फिल्म छोड़ने के बाद मौनी रॉय इस भूमिका के लिए टॉप 4 दावेदारों में से एक थींl

loksabha election banner

इनके अलावा एनलाज़ नौरोजी, अंकिता लोखंडे और क्रिस्टल डिसूजा भी इस भूमिका के लिए रेस में थींl आनंद पंडित द्वारा निर्मित और रूमी जाफ़री द्वारा निर्देशित फिल्म चेहरे में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की भी अहम भूमिका हैं। ऐसा हुआ कि कल शाम तक मौनी दौड़ में आगे रही, वह आनंद और रूमी की पहली पसंद भी थी। चूंकि कृति ने केवल 2 दिनों की शूटिंग के बाद फिल्म छोड़ दी थीं तो रूमी और आनंद चाहते थे कि मौनी तुरंत फिल्म की शूटिंग शुरू करें।

 

View this post on Instagram

Great things take time, as they should. It’s a short wait of just five months... Mark your date for the summer of 2020, on April 24th, for #Chehre will be unveiled! Starring: @amitabhbachchan @therealemraan @kriti.kharbanda @annukapoor @rhea_chakraborty @raghubir_y #DhritimanChatterjee Directed by Rumi Jaffery Produced under the banner of Anand Pandit Motion Pictures and Saraswati Films. @anandpanditmotionpictures @sem_films

A post shared by Anand Pandit (@anandpandit) on

देरी से फिल्म के बजट को बढ़ाना पड़ता लेकिन मौनी की डायरी अगले कुछ दिनों तक कमिटमेंट से भरी पड़ी है, जिसे वह वापस नहीं कर सकती। एक सूत्र ने स्पॉटबॉय को बताया, ‘मौनी ने बहुत भारी मन से फिल्म को मना किया है लेकिन उन्होंने फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।’

अक्षय कुमार के साथ हिट फिल्म गोल्ड से अपनी सफल शुरुआत करने के बाद मौनी हाल ही में फिल्म मेड इन चाइना में गुजराती पत्नी की भूमिका निभाती नजर आई और इसके बाद वह फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में विलन के रोल में नजर आएंगी। चेहरे में मौनी के पास अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का दूसरा मौका होता। अब काहिर फिल्म मौनी के हाथ से निकल चुकी हैंl


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.