Move to Jagran APP

Miss Universe 2019: जानें- कौन हैं लखनऊ की वर्तिका सिंह, जिन्होंने दुनिया की 90 सुंदरियों को दी टक्कर

Miss Universe 2019 मिस यूनिवर्स 2019 प्रतियोगिता में भारत की ओर से वर्तिका सिंह ने दावेदारी की थी लेकिन वर्तिका टॉप 10 में जगह नहीं बना सकीं।

By Mohit PareekEdited By: Published: Mon, 09 Dec 2019 09:31 AM (IST)Updated: Mon, 09 Dec 2019 07:32 PM (IST)
Miss Universe 2019: जानें- कौन हैं लखनऊ की वर्तिका सिंह, जिन्होंने दुनिया की 90 सुंदरियों को दी टक्कर
Miss Universe 2019: जानें- कौन हैं लखनऊ की वर्तिका सिंह, जिन्होंने दुनिया की 90 सुंदरियों को दी टक्कर

नई दिल्ली, जेएनएन। मिस यूनिवर्स 2019 की प्रतियोगिया पूरी हो चुकी है और इस बार साउथ अफ्रीका की Zozibini Tunzi ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया है। वहीं भारत की ओर से वर्तिका सिंह ने दावेदारी की थी, लेकिन वर्तिका टॉप-10 में भी स्थान बनाने में असफल रहीं। अमेरिका के अटलांटा में हुए इस कॉन्टेस्ट में वर्तिका सिंह देसी अवतार में रैंप पर उतरीं और उन्होंने इस अटायर से लोगों का दिल जीत लिया। हालांकि विनर की रेस में काफी पीछे रह गईं।

loksabha election banner

वर्तिका ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के एक राउंड में लाल कलर का लहंगा पहना था और वो देसी लुक में काफी खुबसूरत लग रही थीं। मिस इंडिया वर्तिका ने कॉस्टूम राउंड में अपनी जगह बनाई थी और उसके बाद स्विमसूट राउंड के लिए टॉप 10 प्रतिभागियों के नाम का ऐलान किया गया, जिसमें वर्तिका सिंह का नाम शामिल नहीं था। इसके साथ वर्तिका सिंह और भारत मिस यूनिवर्स 2019 की रेस से बाहर हो गया।

 

View this post on Instagram

Fun getting more travel inspiration from you guys! 😃 In the earlier video I shared places that I have been to and love, and in this one I’m sharing the 5 places which are on my travel bucket list ✈️

A post shared by Vartika Singh (@vartikasinghh) on

 

View this post on Instagram

We’re almost there! 🇮🇳 . . Outfit @falgunishanepeacockindia Jewellery @diosajewels Fashion director @rockystarofficial Associate stylist @sheefajgilani

A post shared by Vartika Singh (@vartikasinghh) on

 

View this post on Instagram

INDIA 🇮🇳 @vartikasinghh • • • Follow @TheUniversalPageantry for more Updates • • • • #MissUniverse #MissUniverse2019 #MissUniverso #MissUniverseIndia #MissUniverseIndia2019 #vartikaforMU #VartikaForMissUniverse2019 #MissPhilippines #MissBrazil #torcidajuliahorta #MissThailand #MissIndia #MissUSA #MissVenezuela #MissColombia #MissUniversePhilippines #MissIndonesia #MissUniverseIndonesia #MissSouthAfrica #MissMexico #MissChile #VartikaSingh #GaziniGanados #PaweenSuda #juliahorta #MissPuertoRico #FahsaiToUniverse #RoadToMissUniverse #RoadToMissUniverse2019

A post shared by The Universal Pageantry (@theuniversalpageantry) on

टॉप 10 में यूएसए, कोलंबिया, साउथ अफ्रीका, आइसलैंड, फ्रांस, इंडोनेशिया, थाइलैंड, मेक्सिको की प्रतिभागियों ने जगह बनाई और उसके बाद साउथ अफ्रीका की Zozibini Tunzi ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया। बता दें कि लखनऊ की रहने वाली वर्तिका सिंह मिस डीवा 2019 भी रह चुकी हैं। वर्तिका ने लखनऊ से ही स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई की है।

साल 2014 में भी वर्तिका ने मिस डीवा 2014 में हिस्सा लिया था, लेकिन वो सातवें स्थान पर रही थीं। वर्तिका ने भारत का कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में प्रतिनिधित्व किया है। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के भी साथ वर्तिका काम रहती रही हैं और उन्होंने कई अवेयरनेस मुहिम में सरकार के साथ काम किया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.