Move to Jagran APP

मिर्ज़ापुर की इस एक्ट्रेस ने पूछा सवाल, ‘बोल्ड सीन के लिए पुरुषों को क्यों नहीं किया जाता ट्रोल?’

Mirzapur Actress Anangsha Biswas अनंग्शा बिस्वास ने ‘खोया खोया चांद’ जैसी फिल्म की थींl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Fri, 06 Mar 2020 06:38 PM (IST)Updated: Fri, 06 Mar 2020 09:26 PM (IST)
मिर्ज़ापुर की इस एक्ट्रेस ने पूछा सवाल, ‘बोल्ड सीन के लिए पुरुषों को क्यों नहीं किया जाता ट्रोल?’
मिर्ज़ापुर की इस एक्ट्रेस ने पूछा सवाल, ‘बोल्ड सीन के लिए पुरुषों को क्यों नहीं किया जाता ट्रोल?’

नई दिल्ली, जेएनएनl वेब सीरीज मिर्ज़ापुर में अहम भूमिका निभाने वाली अनंग्शा बिस्वास ने एक इंटरव्यू में पुरुष प्रधान मानसिकता पर सवाल उठाए हैंl उन्होंने समाज से तीन सवाल पूछे हैंl

loksabha election banner

पहला महिलाओं को हमेशा बोल्ड सीन के लिए ट्रोल का सामना क्यों करना पड़ता है, जबकि पुरुष भी इसमें भागीदार होते है, पर उन पर कोई सवाल क्यों नहीं उठाये जाते हैं? दूसरा पुरुष अभिनेताओं को क्यों इसके लिए अपमान का सामना नहीं करना पड़ता? और तीसरा आखिर बोल्ड सीन करना इतनी बड़ी बात क्यों है?

 

View this post on Instagram

🦉2020🦉 The Year Of Miracles Is Here. 🐞RAISE YOUR WORDS NOT YOUR VOICE. IT IS RAIN THAT GROWS FLOWERS NOT THUNDER. Rumi🐞 2019 you have been Excellent to me. Each year i get a little bit more than the last one,how humbling. You gave me Four Releases and a 180 degree change in my personal life what else can a girl want.!!! Chuffed with Joy. Celebrating Life. Picture Courtesy @chitra_kathaa Hair N Mkup @shaw_nikita_ #gratitudelist #humansofjoy #2020 #blessedbeyondmeasure

A post shared by Anangsha Biswas (@anangsha) on

गौरतलब है कि अक्सर देखा जाता है कि अभिनेत्रियों को बोल्ड सीन्स के लिए अपने व्यक्तिगत जीवन में आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है या अपने पसंदीदा करैक्टर के चुनाव के लिए शर्मिंदा होना पड़ता हैं। लोग ये भूल जाते है कि एक्ट्रेस द्वारा निभाया गया कैरेक्टर काल्पनिक होते है ना कि वास्तविक। वह भूमिकाएं समाज के आईने का काम करती है लेकिन हम इसके लिए सदियों से चली आ रही लोगों की सोच को नहीं बदल पा रहे।

 

View this post on Instagram

🍂Sar jhukaoge to patthar Dëvtä ho jayega...Itnä mat chaho Usë Woh Bewafà Ho jayega, Hum bhi dariya hai hume apna hunar maloom hai, jis taraf bhi chal padenge rasta ho jayega- Bashir Badr🍂 🐢There's really no such thing as 'voiceless' there are only the deliberately silenced ,or the preferably Unheard-Arundhati Roy🐢 #shooting #diaries #actorslife🎬 #sunday #gyan #filmstill #ashcharyafuckit #ashcharyachakit #bashirbadr #poetrycommunity #insta #instago #instamoody #instagood #pic #oftheday #bollywood #bollywooddance #hardworkpaysoff #beautifull #life #happydiwali #grateful

A post shared by Anangsha Biswas (@anangsha) on

उन्होंने इस बारे में आगे अपने विचार रखते हुए कहा, ‘यह बहुत ही जरुरी है। हमें बहुत जल्द जेंडर को लेकर के प्रगतिशील विज़न अपनाना होगाl हमें यह समझना होगा कि बोल्ड सीन को पर्दे पर फिल्माना किसी वॉर सीन को फिल्माने से ज्यादा कठिन और चुनौतीपूर्ण होता है।'

 

View this post on Instagram

IF it doesnt Evolve Me it doesnt Involve Me...!!! #emotional #independence #growth #follow #yourown #bliss #angieness #anangshabiswas

A post shared by Anangsha Biswas (@anangsha) on

साथ में उन्होंने यह भी कहा कि वह ट्रोलिंग और प्रशंसा दोनों को गंभीरता से नहीं लेती हैं लेकिन जेंडर पक्षपात में वह बदलाव लाना चाहती हैं और इसपर वो अडिग है। अगर बात करे उनकी फिल्मों की तो उन्होंने ‘खोया खोया चांद’ जैसी फिल्म की थींl इसमें सोहा अली खान, शाइनी आहूजा, और रजत कपूर की अहम भूमिका थीं। इसके अलावा उन्होंने ‘लव शव ते चिकन खुराना’ और ‘बेनी बाबू’ जैसे रोमांटिक फिल्में भी की है।अनंग्शा जल्द ही मिर्जापुर 2 में ‘जरीना’ की अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.