नई दिल्ली, जेएनएन। इम्तियाज़ अली जल्द ही साल 2009 में आई फिल्म लव आज कल का सीक्वल लव आज कल 2 लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है। ट्रेलर देखकर सोशल मीडिया पर फिल्म को मिला जुला रिएक्शन मिल रहा है।
फिल्म लव आज कल 2 के ट्रेलर में पिछली फिल्म की तरह ही दो अलग-अलग लव स्टोरीज़ दिखाई गई हैं। जहां सारा अली खान और कार्तिक की लवस्टोरी साल 2020 की है, वहीं दूसरी स्टोरी कार्तिक और डेब्यूटेंट आरुषी शर्मा की है।
इस फिल्म में पहली बार सारा अली खान का बोल्ड अवतार देखने को मिलने वाला है, जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। एक यूज़र ने सारा के इस अवतार पर कहा, ये सारा का शो है, सारा का कैरेक्टर बॉम्ब है, इनका कैरेक्टर मेरे अब देखे हुए सभी किरदारों से अलग है, ट्रेलर में उनके सभी सीन्स काफी पसंद आए हैं, पूरी तरह से दिल जीत लिया।
इस ट्रेलर को देखकर एक यूज़र ने इस पहली फिल्म जैसा ही बताया है। यूज़र लिखते हैं, मैं ट्रेलर से संतुष्ठ नहीं हूं, कुछ भी असली नहीं है, वही प्लॉट, वही स्टोरी, वही गाने, बस कूल डायलॉगबाज़ी, ट्रेलर खत्म होने के बाद एक भी ऐसा सीन नहीं है जिसे याद रखा जाए, ठीक नहीं है।
लव आज कल 2 के ट्रेलर में मज़ेदार बैकग्राउंड साउंड सुनाई दे रहा है। ट्रेलर देखकर साफ पता चलता है, कि फिल्म में पुरानी फिल्म के गाने ट्विस्ट और आहूं आहूं को रीक्रिएट किया गया है। इन पुराने गानों को देखकर एक यूज़र लिखते हैं, लव आज कल 2 का ट्रेलर अच्छा है मगर ये लोग नए गाने क्यों नहीं लेकर आते हैं, क्यों वही पुराने गानों को डालना है फिल्म में, क्रिएटीविटी खत्म हो गई है क्या।
जहां कुछ लोग पुराने गानों से नाराज़ हैं वहीं कुछ इन गानों को सुनकर काफी एक्साइटेड नज़र रहे हैं। एक यूज़र ने पुराने गानों पर बेहतरीन रिएक्शन दिया है।
इम्तियाज़ अली द्वारा निर्देशित फिल्म को 14 फरवरी वैलेंटाइन्स डे के दिन रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म में सारा अली खान, कार्तिक आर्यन के साथ-साथ रणदीप हुड्डा और आरुषी शर्मा भी नज़र आ रही हैं। आरुषी शर्मा इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।