नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्म 'लव आज कल 2' के जबरदस्त प्रमोशन में बिजी हैं। कार्तिक और सारा स्टारर फिल्म 'लव आज कल 2' 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे के खास दिन पर रिलीज होगी। फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनों स्टार्स अलग अलग शहरों में जा रहे हैं। प्रमोशन के दौरान के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें। हाल ही में जहां कार्तिक और सारा का बाईक पर राइड करता हुआ वीडियो वायरल हुआ था। वहीं अब दोनों का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
Sartik fans cannot keep calm as they chant 'Bhabhi Bhabhi' on seeing @saraalikhan95 together with @kartikaaryan during the 'Love Aaj Kal' promotions #sartik #bhabhi #saraalikhan #sartikfans #saraalikhanfans #kartikaaryanfans #KartikAaryan #LoveAajKal #bollywood #bollywoodactor #bollywoodactress #bollywoodceleb #bollywoodcelebrity #bollywoodnews #bollywoodmovie #newbollywoodmovie #upcomingbollywoodmovie #etimes #entertainmenttimes
A post shared by ETimes (@etimes) on Feb 12, 2020 at 12:22am PST
कार्तिक आर्यन और सारा आली खान का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों स्टार्स फैंस के बीच नजर आ रहे हैं। वहीं फैंस अपने फेवरेट स्टार्स को देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं इस वीडियो में खास बात ये रही कि फैंस कार्तिक के सामने सारा अली खान को 'भाभी' कहकर चिल्ला रहे है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
View this post on Instagram
Challan Katega Aur mera bhi ....
A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on Feb 11, 2020 at 9:01am PST
बता दें कि इससे पहले हाल ही में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन का मुंबई की सड़कों पर बाइक पर घूमता वीडियो वायलर हुआ था। कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म 'लव आज कल 2' के बाद वह 'भूलभुलैया 2' और टी सीरीज की अगली एक्शन फिल्म में भी नजर आने वाले हैं। वहीं सारा अली खान 'लव आज कल 2' के बाद 'कुली नंबर वन' के साथ अक्षय कुमार और धनुष के साथ 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी। 'लव आज कल 2' फिल्म 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे के दिन रिलीज होगी।