Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2019 Result: Dream Girl Hema Malini ने मथुरावासियों का इस अंदाज में किया आभार व्यक्त

गौरतलब है कि इस बार का चुनाव Hema Malini के लिए ऐतिहासिक भी था क्योंकि कई बार उन्हें उनकी तस्वीरों के लिए भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गयाl हेमा मालिनी ने मथुरा वासियों का किया आभार व्यक्त हुए लिखा

By Edited By: Published: Fri, 24 May 2019 10:19 AM (IST)Updated: Fri, 24 May 2019 12:04 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019 Result: Dream Girl Hema Malini ने मथुरावासियों का इस अंदाज में किया आभार व्यक्त
Lok Sabha Election 2019 Result Hema Malini Thanked to Mathura people. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री और बॉलीवुड की Dream Girl माने जाने वाली Hema Malini ने सोशल मीडिया पर चुनाव जीतने के बाद आभार व्यक्त किया हैl उन्होंने इस मौके पर भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा के वासियों के अलावा सरकारी अधिकारियों और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया हैl

loksabha election banner

हेमा मालिनी ने मथुरा वासियों का किया आभार व्यक्त हुए लिखा है,’मैं सभी मथुरा वासियों का मुझे दोबारा सांसद बनाने के लिए आभार व्यक्त करती हूंl उन्होंने जो प्रेम और मेरे काम की सराहना पिछले 5 वर्षों में की हैl उसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूंl मैं आपके आगे के समर्थन के लिए कामना करती हूंl मैं सभी सरकारी अधिकारियों और पुलिस प्रशासन का भी आभार व्यक्त करती हूंl उन सभी को एक विशेष आभारl’

 I thank all the wonderful Mathuravasis who have re-elected me as their MP. They have showered their love on me & appreciated my work as their rep for these past 5 yrs. I pray for your contd support. To all the govt officials & police personnel who always support me -a spl Thank u pic.twitter.com/eHNgbFRjru

— Hema Malini (@dreamgirlhema) May 24, 2019

इसके बाद उन्होंने तीन फोटो साझा किये हैl जिसमें एक चुनाव अधिकारी उन्हें की जीत का प्रमाण पत्र देते हुए दिखाई दे रहा हैl वहीं दूसरे में उस प्रमाण पत्र को लेकर उनकी चिर परिचित मुस्कान के साथ दिखाई दे रही है और तीसरे फोटो में उन्होंने निर्वाचन आयोग का प्रमाण पत्र साझा किया हैl जिसमें निर्वाचन आयोग ने इस बात की घोषणा की है कि वह सांसद के तौर पर चुनी गई हैl  

गौरतलब है कि इस बार का चुनाव हेमा मालिनी के लिए ऐतिहासिक भी था क्योंकि कई बार उन्हें उनकी तस्वीरों के लिए भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गयाl इसके बावजूद यह बॉलीवुड की यह बसंती मथुरा वासियों का दिल जीतने में कामयाब रही हैl वही आपको बता दें कि उनके पक्ष में फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र ने भी चुनावी रैली की थीl गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के तौर पर Narendra Modi एक बार फिर शपथ लेने जा रहे है l उनकी अगवानी में बीजेपी 350 से अधिक सीटें जीत गया हैl 

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2019 Result: नहीं चला Swara Bhaskar का जादू, जिनका भी किया प्रचार, सभी हारे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.