Move to Jagran APP

भारत कुमार के नाम से लोकप्रिय मनोज कुमार को किया गया सम्मानित

Manoj Kumar Felicitated By World Book Of Records वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा सम्मानित किया गया हैं।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sat, 22 Feb 2020 03:20 PM (IST)Updated: Sat, 22 Feb 2020 09:31 PM (IST)
भारत कुमार के नाम से लोकप्रिय मनोज कुमार को किया गया सम्मानित
भारत कुमार के नाम से लोकप्रिय मनोज कुमार को किया गया सम्मानित

नई दिल्ली, जेएनएनl हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता और पद्मश्री से सम्मानित मनोज कुमार को हिंदी सिनेमा में देशभक्ति, सामाजिक, सांस्कृतिक भावनाओं को दर्शाने और भारतीय सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान के लिए बॉलीवुड के डब्ल्यूबीआर गोल्डन एरा सम्मान के साथ वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने सम्मानित किया है। इससे पहले पद्म विभूषण दिलीप कुमार को भी इस सम्मान से सम्मानित किया गया था।

prime article banner

सम्मान का प्रमाण पत्र श्री मनोज कुमार को संतोष शुक्ला वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स के अध्यक्ष और प्रो. डॉ राजीव शर्मा द्वारा दिया गया। गौरतलब है कि देशभक्ति पर आधारित फिल्मों में एक्टिंग और सफल निर्देशन करने के चलते उन्हें भारत कुमार के नाम से भी जाना जाता था।

 

View this post on Instagram

Manoj Kumar Gets Felicitated in Mumbai by World Book of Records Manoj Kumar was felicitated by World Book of Records, London with the WBR Golden Era of Bollywood honor for his unparalleled contribution to cinema by highlighting patriotic, social and cultural feelings in his Hindi movies. On this occasion, the actor-writer-filmmaker-editor-lyricist’s wife Shashi Goswami and son Kunal Goswami were present. Nicknamed Bharat Kumar from the 1960s for his protagonist roles in his own patriotic productions, Kumar was honored by with the Padma Shri by the Government of India in 1992. India’s highest award in cinema, the Dadasaheb Phalke Award, was bestowed upon him in 2015. On being so recognized, Manoj Kumar was congratulated by Prime Minister Narendra Modi, Lata Mangeshkar, Dharmendra, Amitabh Bachchan, Prem Chopra, Waheeda Rehman, Saira Banu, Asha Parekh and Jeetendra. #manojkumar #manojkumarfans @worldbookofrecords @amitabhbachchan @lata_mangeshkar @narendramodi #premchopra #sairabanu #ashaparekh #bollywood #yesteryear #patriotic #purabaurpaschim #rotikapdaaurmakaan #kranti @indiawestinsta

A post shared by India West (@indiawestinsta) on

1992 में उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। सिनेमा में भारत का सर्वोच्च पुरस्कार दादासाहेब फाल्के पुरस्कार 2015 में उन्हें दिया गया था। कुमार को हरियाली और रास्ता, वो कौन थीं, हिमालय की गोद में, दो बदन, उपकार, पत्थर के सनम, नील कमल, पूरब और पश्चिम, बेइमान, रोटी कपड़ा और मकान, दस नंबरी, सन्यासी और क्रांति जैसी फिल्मों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है।

 

View this post on Instagram

Veteran #actor #ManojKumar has been felicitated by the #WorldBookofRecords, #London with the #WBRGolden Era of #Bollywood honour for being a legendary actor and for his contribution to #Indian #cinema. https://t.co/gJAcmxhDVq https://t.co/2iFlbOqdcE

A post shared by ianslife_in (@ianslife_in) on

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन (यूके) से सम्मानित होने के बाद मनोज कुमार को पीएम नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, लता मंगेशकर, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, वहीदा रहमान, सायरा बानो, आशा पारेख, जीतेंद्र, प्रेम चोपड़ा जैसे दिग्गज फिल्मी सितारों ने बधाई दी हैं।

मनोज कुमार अपने जमाने के बहुत बड़े कलाकार थेl वह कई फिल्मों में काम कर चुके हैंl उनकी फिल्मों ने एक समय रिकॉर्ड तोड़ व्यापार किया हैंl मनोज कुमार ने फिल्मों के माध्यम से लोगों में देशभक्ति का जज्बा बढ़ाने की कोशिश कीl मनोज कुमार एक मल्टी-टास्कर माने जाते थेl वह अपनी फिल्मों में काम करने के अलावा उनका निर्देशन भी करते थेl ताकि दर्शकों तक सही भाव पहुंचाया जाएl मनोज कुमार ने कई अवार्ड्स भी जीतेl


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.