मुंबई। भारत रत्न और सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने दो टूक शब्दों में कहा है कि महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ करने वालों को सबको तो सिखाना ही जाना चाहिए।
लता मंगेशकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा है कि वो इस बात में विश्वास करती हैं कि काम पर जाने वाली महिलाओं को उनके काम की जगह पर पूरा सम्मान मिलना ही चाहिए। उसे उस स्पेस से वंचित नहीं किया जा सकता जिसकी वो अधिकारी है। लता दीदी ने कहा कि अगर कोई इसका उल्लंघन करता है या उनके सम्मान में बाधा पहुंचाता है तो उसे उसे कड़ा से कड़ा सबक सिखाना चाहिए। लता मंगेशकर ने एक पुराने किस्से को याद किया जब उनके बारे में कहा गया था कि उन्होंने किसी समय एक गीतकार को धमकी दी थी। लता जी कहती हैं कि नहीं ऐसा पूरी तरह तो नहीं है लेकिन वो मेरे बारे में गलत बातें फ़ैला रहे थे जो कि सही नहीं था। जब मैं युवा अवस्था में थी तो मेरे में भी तेवर थे और तब मुझसे कोई पंगा नहीं ले सकता था।
देश भर में इन दिनों मी टू अभियान चल रहा है और बॉलीवुड से सबसे अधिक लोगों पर यौन शोषण का आरोप लगा है। पिछले दिनों अमिताभ बच्चन ने भी कहा था कि किसी भी महिला के साथ काम की जगह पर मिसविहेव नहीं होना चाहिए । कोई ऐसा करता है तो तुरंत प्रभाव से उसे नोटिस में लाकर एक्शन लेना चाहिए। हर एजुकेशनल लेवल पर डिसिप्लिन, सिविक, सोशल और मॉरल करिक्यूलम को एडॉप्ट किया जाना चाहिए। सोयायटी में वुमन चिल्ड्रन और निचले सेक्शन इसके ज्यादा शिकार हो रहे हैं। इनके लिए स्पेशल प्रोटेक्टिव केयर होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Me Too: अब इस बड़ी अभिनेत्री ने लगाए साजिद खान पर गंभीर आरोप
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।