नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म चेहरे से कृति खरबंदा के बाहर होने के बाद नई हीरोइन की खोज जारी है। कृति खरबंदा के प्रोजेक्ट से बाहर होने के बाद से ही मेकर्स फिल्म के लिए नई हीरोइन खोज रहे हैं। कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं कि ऐक्ट्रेस मौनी रॉय और अंकिता लोखंडे में से किसी एक एक्ट्रेस को फिल्म के लिए चुना जाएगा। हालांकि, अब इन दोनों एक्ट्रेस के अलावा तीसरा नाम सामने आ रहा है।
पहले बताया जा रहा था कि ऐक्ट्रेस मौनी रॉय और अंकिता लोखंडे में से किसी एक का चयन किया जाएगा, लेकिन अब ऐसा नहीं है। खबरें तो यह भी आई थीं कि दोनों एक्ट्रेस से पूरी बातचीत हो गई और जल्द ही किसी एक को फाइनल कर दिया जाएगा। मगर, अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस क्रिस्टल डीसूजा को फिल्म के लिए फाइनल किया गया है।
View this post on Instagram
Top knots and espresso shots is all I need ♠️
A post shared by 𝙆𝙧𝙮𝙨𝙩𝙡𝙚 𝘿’𝙨𝙤𝙪𝙯𝙖 (@krystledsouza) on Nov 19, 2019 at 12:11am PST
फिल्म में हीरोइन के किरदार के लिए ऑडिशन हो गया है और उसके बाद अब जल्द ही क्रिस्टल डीसूजा का नाम फाइनल कर दिया जाएगा। इससे पहले फिल्म 'चेहरे' के निर्देशक रुमी जाफरी और फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने कृति खरबंदा को उनके रवैये की वजह से बाहर कर दिया था। बताया जा रहा था कि कृति फिल्म की डेट्स को लेकर राजी नहीं थीं और कई मुद्दों पर भी बात नहीं बन रही थी।
View this post on Instagram
I started off when I was 17 years old with no schooling in acting, no contacts and added pressure from my family to persuade a career without giving up on studies! There were times I wanted to give up since I was balancing both, but I didn’t! I had made up my mind to go after what my heart wanted - to act! Soon after, I bagged my first show and as they say, rest is history! This was my #FreedomHairStory and I am here today because of this very decision! @pantene_india ‘s new video is a reminder of my own story! I absolutely love how the brand is encouraging young girls to take their own decisions and chase after their dreams! @iamsanjeeda what’s your #FreedomHairStory? All you girls out there, tell me your #FreedomHairStory - the time you decided to go after what you want! Share it with me & stand a chance to be featured on Pantene India’s Social Media Pages…all you got to do is: 1.Upload your #FreedomHair video/gif like mine along with your #FreedomHairStory in the caption. 2.Tag @Pantene_india and use #FreedomHairStory (You know we’ll be checking!) @Pantene_india will pick 10 best entries ! #Pantene #FreedomHair #OpenHair #AdvancedHairfallSolution #NoHairfall #Ad #FreedomHairAnthem
A post shared by 𝙆𝙧𝙮𝙨𝙩𝙡𝙚 𝘿’𝙨𝙤𝙪𝙯𝙖 (@krystledsouza) on Nov 4, 2019 at 5:03am PST
बता दें कि फिल्म का एक शेड्यूल शूट हो चुका है और अगला शेड्यूल पोलैंड में माइनस 10 डिग्री तामपान में फिल्माया जा सकता है। वहीं कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि अब कृति के बाहर जाने से पहला शेड्यूल भी वापस शूट किया जा सकता है। फिल्म 24 अप्रैल, 2020 को रिलीज होनी है और अभी फिल्म की शूटिंग चल रही है।