Move to Jagran APP

Mithila Makhaan: क्रांति प्रकाश झा की मैथिली फिल्म 'मिथिला मखान' इस दिन होगी रिलीज, राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित नितिन चंद्रा ने किया है निर्देशन

Mithila Makhaan मिथिला मखान में मुख्य कलाकार के तौर पर क्रांति प्रकाश झा और अनुरीता झा है वहीं पंकज झा ने भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई हैl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Fri, 18 Sep 2020 05:12 PM (IST)Updated: Fri, 18 Sep 2020 06:54 PM (IST)
Mithila Makhaan: क्रांति प्रकाश झा की मैथिली फिल्म 'मिथिला मखान' इस दिन होगी रिलीज, राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित नितिन चंद्रा ने किया है निर्देशन
Mithila Makhaan: क्रांति प्रकाश झा की मैथिली फिल्म 'मिथिला मखान' इस दिन होगी रिलीज, राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित नितिन चंद्रा ने किया है निर्देशन

नई दिल्ली, जेएनएनl बिहार के भाषा में, बिहार में बनी फिल्म 'मिथिला मखान' को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैl इस फिल्म का निर्देशन नितिन चंद्रा ने किया हैl नितिन चंद्रा ने यह फिल्म मैथिली भाषा में बनाई हैl फिल्म का नाम उन्होंने मिथिला मखान रखा हैl इस फिल्म के लिए उन्हें प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैl अब यह फिल्म 2 अक्तूबर 2020 को रिलीज होनेवाली हैl

loksabha election banner

इस फिल्म के बारे में निर्देशक नितिन चंद्रा ने कहा,  'बिहार में 2008 के बाढ़ में मैं नेपाल बॉर्डर पर एक एनजीओ के साथ काम कर रहा था और बाढ़ से हुई त्रासदी ने मेरे मन में कई कहानियों को जन्म दिया थाl'

 

View this post on Instagram

Thank you @nitinchandrabihar @neetunchandra @ashumusicman & Ranjit Pathak ji for such soulful music ... मर्मस्पर्शी। (आँखें धुल गयीं...) Never leave your roots! 🌈🙏 #raag #dhrupad #darbhanga #song #music #mithilamakhaan #toronto #maithili #film #release #mithilanchal #bihar #india #ॐ 🌻🌈🙏

A post shared by Kranti Prakash Jha (@krantiprakashjha) on

नितिन आगे कहते है, 'मैंने इस समस्या को समझने के लिए एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाईl तब मुझे अनुभव आया कि बिहार से पलायन होने और जमीनी स्तर पर विकास नहीं होने के कई कारण हैl सबसे अहम बात यह है कि आजीविका के कोई संसाधन नहीं हैl उत्तर बिहार में बाढ़ का कहर होता है और इसके चलते जमीन रेत से ढंकी होती है, जिस पर खेती नहीं की जा सकती और बिहार का किसान देश के हर कोने में मजदूर बनकर काम करने के लिए मजबूर होता हैl आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को उनके अपने गांव में नौकरी कैसे मिल सकती है, इसे लेकर मैंने 2011 में कहानी लिखीl धीरे-धीरे इस कहानी को विकसित किया और 3 से 4 साल तक इसके लिए निर्माता ढूंढता रहा लेकिन दुर्भाग्य से बिहार में पैसा लगाने वाला एक भी व्यक्ति नहीं मिलाl शुरुआती काम के लिए मेरा साथ मेरी बहन नीतू चंद्र ने दिया इसके बाद लोकेशन और कास्टिंग का काम शुरू हुआl साथ में क्राउड फंडिंग भी शुरू की गई लेकिन फिर भी यह फिल्म बनाने के लिए पूरा नहीं थाl मैं भाग्यशाली हूं कि सिंगापुर के समीर कुमार  साथ आए और फिर इस फिल्म को पूरा कर पायाl'

नितिन चंद्रा ने आगे यह भी कहा, 'इस फिल्म को बनाना, अपने आप में एक बहुत बड़ी चुनौती थी क्योंकि हम टोरंटो की गलियों में सर्दियों में शूट कर रहे थे, वहां शूट करने का मतलब है दिन में तापमान का -35 डिग्री से लेकर -10 डिग्री तक होनाl हमने किसी तरह टोरंटो की गलियों में और मेट्रो के अंदर गोरिल्ला अंदाज में शूटिंग कीl मैं मेरे कैमरामैन का भी आभारी हूं, जिन्होंने इतनी विपरीत परिस्थितियों में फिल्म की शूटिंग कीl हमने फिल्म की शूटिंग नियाग्रा फॉल्स पर भी कीl जबकि आगे की शूटिंग के लिए जब हम मई में बिहार पहुंचे तो वहां का तापमान 45 डिग्री था और भीषण गर्मी पड़ रही थीl फिल्म की शूटिंग नेपाल के कुछ भाग में की गई हैl वहीं बिहार के दरभंगा, पटना, सहरसा, सुपौल, मधुबनी और कटिहार में भी शूटिंग की गई हैl नीतू चंद्रा के कारण फिल्म में हरिहरन, सोनू निगम और सुरेश वाडकर ने मैथिली में गाने गाए हैंl'

 

View this post on Instagram

Poster 3

A post shared by Nitin Chandra (@nitinchandrabihar) on

नितिन चंद्रा का मानना है कि बिहार में अगर सिनेमा खड़ा होता है तो हिंदी सिनेमा में संघर्ष करने वाले कलाकारों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगीl जिस प्रकार अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के सिनेमा अपने पैरों पर खड़े हैं, वैसे ही बिहार का सिनेमा भी अपने पैरों पर अपनी जमीं पर खड़ा हो सकता हैl इस फिल्म में मुख्य कलाकार के तौर पर क्रांति प्रकाश झा और अनुरीता झा है, वहीं पंकज झा ने भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई हैl 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.