Move to Jagran APP

जानें- कौन हैं कारगिल वॉर में इतिहास रचने वाली Gunjan Saxena, जिनका किरदार निभाएंगी Janhvi Kapoor,

Who Is Gunjan Saxena जानते हैं कौन हैं कारगिल गर्ल गुंजन सक्सेना जिन पर फिल्म बन रही है और इस फिल्म में गुंजन सक्सेना का किरदार निभाएंगी जाह्नवी कपूर।

By Mohit PareekEdited By: Published: Fri, 30 Aug 2019 01:54 PM (IST)Updated: Fri, 30 Aug 2019 01:54 PM (IST)
जानें- कौन हैं कारगिल वॉर में इतिहास रचने वाली Gunjan Saxena, जिनका किरदार निभाएंगी Janhvi Kapoor,
जानें- कौन हैं कारगिल वॉर में इतिहास रचने वाली Gunjan Saxena, जिनका किरदार निभाएंगी Janhvi Kapoor,

नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म 'गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल' का पोस्टर रिलीज हो गया है, इस फिल्म में कारगिल गर्ल के नाम से मशहूर गुंजन सक्सेना की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन 'धर्मा प्रोडक्शन' की ओर से किया जाएगा और फिल्म में गुंजन सक्सेना की भूमिका जाह्नवी कपूर निभाएंगी। वहीं फिल्म में जाह्नवी के पिता के रुप में पंकज त्रिपाठी नजर आएंगे। ऐसे में जानते हैं कि आखिर गुंजन सक्सेना कौन हैं और उन्होंने ऐसा क्या योगदान दिया था, जिसकी वजह से आज उन पर फिल्म बन रही है...

loksabha election banner

फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना भारतीय वायु सेना की पहली महिला ऑफिसर हैं, जो पहली बार युद्ध में गई थीं। उन्होंन 1999 कारगिल वॉर के वक्त यह इतिहास रचा था और उस वक्त वो भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर थीं। उस दौरान उन्होंने कॉम्बेट जोन में चीता हैलीकॉप्टर उड़ाया था और कई भारतीय सैनिकों की जान बचाई थी। उस दौरान उन्होंने ऐसा कर इतिहास रच दिया था और आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल कायम की थी।

 

View this post on Instagram

Gunjan Saxena -#TheKargilGirl Releasing on the 13th of March, 2020. @karanjohar @apoorva1972 #PankajTripathi @angadbedi @itsvineetsingh @manavvij @sharansharma @dharmamovies @zeestudiosofficial

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

उस वक्त गुंजन के पिता भी भारतीय वायुसेना में ही थी और उन्हें उस वक्त ही यह इतिहास रचने का अवसर मिला था। गुंजन ने उस जगह अपना ऑपरेशन पूरा किया था, जहां पाकिस्तानी सैनिक लगातार गोलियां चला रहे थे। वॉर के समय गुंजन के एयरक्राफ्ट पर मिसाइल भी दागी गई लेकिन निशाना चूक गया और गुंजन बाल-बाल बचीं। उसके बीच जाकर उन्होंने भारतीय जवानों की मदद की थी। उनके इस वीरतापूर्ण कार्य के लिए उन्होंने शौर्य वीर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया और वो कारगिल गर्ल के नाम से मशहूर हुईं।

 

View this post on Instagram

Gunjan Saxena - #TheKargilGirl releasing on the 13th of March 2020 @karanjohar @apoorva1972 #PankajTripathi @angadbedi @itsvineetsingh @manavvij @sharansharma @dharmamovies @zeestudiosofficial

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

अगर उनकी शुरुआती लाइफ की बात करें तो गुंजन सक्सेना ने नई दिल्ली के हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन की थी और उसके बाद दिल्ली फ्लाइंग क्लब से जुड़ गई थीं। उसके दौरान उन्होंने महिला पायलटों की भर्ती के लिए अप्लाई किया और एसएसबी पास कर वायुसेना में शामिल हो गईं। उस वक्त महिलाओं को वॉर टाइम में वॉर जोन में जाने और फ्लाइटर प्लेन उड़ाने की इजाजत नहीं थीं।

 

View this post on Instagram

Gunjan Saxena - #TheKargilGirl releasing on the 13th of March 2020 @karanjohar @apoorva1972 #PankajTripathi @angadbedi @itsvineetsingh @manavvij @sharansharma @dharmamovies @zeestudiosofficial

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

हालांकि, उस वक्त गुंजन सक्सेना के साथ विद्या राजन उनकी साथी ने इतिहास रचा। उन्होंने इस ऑपरेशन के बाद दिए कई इंटरव्यू में कहा था कि ऐसा पहली बार था और काफी नया था। उन्हें यह काम करके बहुत अच्छा लग रहा था।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.