Move to Jagran APP

1 करोड़ जीतने वाले गौतम ने दिए अभी इन 7 सवालों के जवाब, नहीं ली लाइफलाइन

Kaun Banega Crorepati बिहार के रहने वाले गौतम कुमार 7 करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाले हैं और इस जर्नी में वो अभी तक 7 सवाल के जवाब दे चुके हैं।

By Mohit PareekEdited By: Published: Wed, 16 Oct 2019 12:04 PM (IST)Updated: Wed, 16 Oct 2019 12:05 PM (IST)
1 करोड़ जीतने वाले गौतम ने दिए अभी इन 7 सवालों के जवाब, नहीं ली लाइफलाइन
1 करोड़ जीतने वाले गौतम ने दिए अभी इन 7 सवालों के जवाब, नहीं ली लाइफलाइन

नई दिल्ली, जेएनएन। कौन बनेगा करोड़पति-11 में यह हफ्ता करोड़पति वाला है यानी इस हफ्ते सीजन को एक और करोड़पति मिलने वाला है। करोड़पति बनने वाले गौतम कुमार बिहार के रहने वाले हैं और वो आज प्रसारित होने वाले एपिसोड में 1 करोड़ के सवाल का जवाब दे सकते हैं। मंगलवार को प्रसारित हुए एपिसोड में गौतम ने 7 सवालों का जवाब दिया है और 40 हजार रुपये जीत चुके हैं।

loksabha election banner

सोनी की ओर से जारी किए गए प्रोमो से ये तो पत चुका है कि गौतम 7 करोड़ रुपये के सवाल का सामना करेंगे। ऐसे में आज प्रसारित होने वाले शो में गौतम आगे के सवालों का जवाब देंगे और आखिरी सवाल तक पहुंचेंगे। जानते हैं मगंलवार को प्रसारित हुए एपिसोड में गौतम ने किन-किन सवालों का जवाब दिया...

सवाल: यदि आप विदेश यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने पास इनमें से कौन सा दस्तावेज रखने की आवश्यकता होगी?

जवाब: पासपोर्ट

 

View this post on Instagram

Get to know about the sweet story of the marriage of our Hotseat contestant and Crorepati-in-making Gautam Jha and his wife Shweta on #KBC11, tonight at 9 PM. @amitabhbachchan

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

सवाल: भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाले इस कथन 'कोस-कोस पर पानी बदले चार कोस पर वाणी' में 'कोस' क्या है?

जवाब: दूरी की इकाई

सवाल: स्वरा भास्कर की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म के शीर्षक से कौन सा शब्द गायब है- 'अनारकली ऑफ...'?

जवाब: आरा

सवाल: इनमें से कौन सा त्योहार सूर्य षष्ठी के रूप में भी जाना जाता है?

जवाब: छठ

सवाल: इस गाने को सुनकर फिल्म को पहचानिए।

जवाब: बादशाह

सवाल: सिंडिकेट बैंक के लोगो में इनमें से किस जानवर का चित्र अंकित होता है?

जवाब: कुत्ता

 

View this post on Instagram

Trust our amazing host Amitabh Bachchan to lighten the mood and cheer up our Hotseat contestants when they're tense! Watch how Akhilesh Ambesh fares in #KBC11, tonight at 9 PM @amitabhbachchan

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

सवाल: जयशंकर प्रसाद, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, सुमित्रानंदन पंत और महादेवी वर्मा हिंदी साहित्य के किस युग के चार मुख्य स्तंभ माने जाते हैं?

जवाब: छायावाद

बता दें कि गौतम आईआईटी से पढ़े हुए हैं और भारतीय रेलवे, आद्रा (पश्चिम बंगाल) में सीनियर इंजीनियर के पद पर काम करते हैं। उनके पिता अरविंद कुमार झा सीनियर वकील हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.