Move to Jagran APP

असली कश्मीर से रुबरू कराने आ रही ये फिल्म, दिखेगा वादियों का अनदेखा और अनकहा इतिहास

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाला कश्मीर वह जगह है जहां जाने वाले हर व्यक्ति ने इसकी खूबसूरती की तारीफ जरूर की है। मगर कश्मीर सिर्फ अपनी ब्यूटी तक सीमित नहीं है। ये जगह अपने आप में कई कहानियां किस्से और राज समेटे बैठी है जिसे कश्मीर एनिग्मा ऑफ पैराडाइज फिल्म में दिखाया जाएगा। इस फिल्म में वो कश्मीर देखने को मिलेगा जो पहले कभी न देखा गया हो।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Published: Tue, 23 Apr 2024 10:16 PM (IST)Updated: Tue, 23 Apr 2024 10:16 PM (IST)
'कश्मीर एनिग्मा ऑफ पैराडाइज' फिल्म स्टार कास्ट

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। किसी एक लोकेशन या उस जगह की अनकही कहानी को दिखाती कई तरह की फिल्में रिलीज हुई हैं। बॉलीवुड में कश्मीर के नजारों को दिखातीं कई मूवीज रिलीज हुई हैं। किसी फिल्म में इस जगह की सिर्फ खूबसूरती को दिखाया, तो किसी फिल्म में कश्मीर का अनकहा और अनदेखा सच। अब कश्मीर पर ही एक और फिल्म हाजिर होने वाली है, जो लोगों को 1920-1930 का कश्मीर दिखाएगी।

loksabha election banner

अतुल गर्ग की डायरेक्टेड 'कश्मीर एनिग्मा ऑफ पैराडाइज' में खूबसूरत वादियों वाले कश्मीर के अलग अलग रंग-रूप और रीति-रिवाज को दिखाया जाएगा। भारतीय सिनेमा ने 21 अप्रैल को अपने 111 साल पूरे किए। इस फिल्म में कश्मीर के लगभग 100 साल के सफर को दिखाया जाएगा।

फिल्म में होगा क्या कुछ खास

'कश्मीर ऑफ एनिग्मा' के कुछ हिस्सों की शूटिंग मुंबई में हो रही है। कई टेलीविजन और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके एक्टर आदि ईरानी इस मूवी का पार्ट हैं।

उन्होंने कहा, ''इस फिल्म में युवाओं को भरपूर मौका मिला है। मूवी में केवल हिंसा नहीं देखने को मिलेगी, बल्कि कश्मीर की खूबसूरती, वहां की बर्फीली वादियां, कश्मीर की शादियां, वहां के पारंपरिक परिधान और कल्चर से भी यह फिल्म आपको रूबरू कराएगी।

कश्मीर के हालातों का एहसास कराएगी फिल्म

डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा कि फिल्म अप नेआप में एक वृहद रूप से दर्शकों के सामने कश्मीर को ग्लोरीफाई करने आ रही है। इस फिल्म के माध्यम से आप असली कश्मीर के हालातों का नजदीक से अहसास कर पाएंगे। मूवी के अंदर के ड्रामे को देखकर आप कश्मीर के वर्तमान में बने परसेप्शन से आगे निकल जाएंगे और तब आपको असली कश्मीर दिखाई पड़ेगा।

'कश्मीर एनिग्मा ऑफ पैराडाइज' की स्टार कास्ट

इस फिल्म में दर्शील सफारी, आदि ईरानी, रजनीश दुग्गल, रजा मुराद, परनीत भट्ट, मनीष खन्ना, इनामुलहक, आकांक्षा पूरी, सज्जाद डेलाफ़रोज, राम गोपाल बजाज, अध्ययन सुमन, एमके रैना, आरिफ जकारिया, पवन चोपड़ा,अमित बहल, महेश बलराज, प्रणीत भट्ट, दिलबर आर्य, मोहित कुमार, निहारिका रायजादा, मीर सरवर जैसे स्टार्स हैं।

यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD: इस टेक्नोलॉजी से अमिताभ बच्चन बने 'अश्वत्थामा', जानें कौन है महाभारत का ये श्रापित योद्धा?


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.