नई दिल्ली, जेएनएन। आज (4 नवम्बर) देशभर में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। कोरोना वायरस पैनडेमिक के बावजूद इस त्योहार का उल्लास सोशल मीडिया के ज़रिए देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड में भी करवा चौथ ख़ासा लोकप्रिय है। पर्दे से लेकर रियल लाइफ़ में सेलेब्रटीज़ इसे धूम-धाम से मनाते हैं। ऐसे में उन सेलेब्रिटी कपल्स के लिए करवा चौथ ख़ास बन गया है, जो इसी साल शादी के बंधन में बंधे हैं। इन कपल्स के लिए करवा चौथ का पहला त्योहार है।
सिंगर नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत से 24 अक्टूबर को दिल्ली में शादी की। दोनों की शादी सोशल मीडिया में छायी रहीं। तस्वीरों के ज़रिए फैंस को नेहा और रोहनप्रीत की शादी का हर अपडेट मिला।
View this post on Instagram
@rohanpreetsingh and Family hosted the Best Reception Ever!! 😍🥳🙌🏼 Thank youuu everyone in the family, Nehu Loves you all ♥️🙏🏼 Make up: @ritikavatsmakeupandhair NehuPreet’s Outfits: @falgunishanepeacockindia @falgunipeacock @shanepeacock Necklace: @archanaaggarwalofficial Earrings & Ring: @manimuktaajewels Hairstyled by @rachitlavanyamakeovers Photography: @deepikasdeepclicks #NehuPreet #NehuDaVyah
A post shared by Neha Kakkar (Mrs. Singh) (@nehakakkar) on Oct 31, 2020 at 12:28am PDT
30 अक्टूबर को काजल अग्रवाल और गौतम किचलू हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गये। काजल की शादी मुंबई के होटल ताज महल पैलेस में हुई। हालांकि, हालात के मद्देनज़र ज़्यादा लोग शामिल नहीं हुए। काजल और किचलू का यह पहला करवा चौथ है।
View this post on Instagram
Celebrating new beginnings. So grateful for the blessings of the past week, my incredible wife and our new home.
A post shared by Gautam Kitchlu (@kitchlug) on Nov 3, 2020 at 11:10pm PST
बाहुबली एक्टर राणा दग्गूबटी इसी साल 8 अगस्त को मिहीका बजाज के साथ शादी के बंधन में बंधे। राणा और मिहीका की शादी हैदराबाद में हुई। मिहीका और राणा पिछले कुछ समय से रिलेशनशिप में थे। दोनों ने इसी साल इसका खुलासा किया था। मिहीका बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की दोस्त हैं।
View this post on Instagram
And life moves fwd in smiles :) Thank you ❤️
A post shared by Rana Daggubati (@ranadaggubati) on Aug 6, 2020 at 6:07am PDT
इन टीवी एक्टर्स का है पहला करवा चौथ
टीवी धारावाहिक दिया बाती और हम की एक्ट्रेस प्राची तेहलान ने 7 अगस्त को दिल्ली में रोहित सरोहा के साथ सात फेरे लिये। 13 अगस्त को इश्क़बाज़ एक्ट्रेस नीति टेलर और परीक्षित बावा की शादी हुई। मनीष रायसिंघानी और संगीता चौहान ने जून में लॉकडाउन के दौरान सात फेरे लिये।
View this post on Instagram
Missing u come soon @kunalrverma
A post shared by Puja Banerjee (@banerjeepuja) on Nov 4, 2020 at 12:28am PST
पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने इसी साल शादी की। दोनों ने हालात को देखते हुए कोर्ट मैरिज की थी। अक्टूबर में पूजा मां बनीं। कुंडली भाग्य में नेगेटिव रोल निभाकर मशहूर हुईं रूही चतुर्वेदी और शिवेंद्र ओम साइनियोल ने पिछले साल दिसम्बर में जयपुर में शादी की थी।