Move to Jagran APP

पीएम मोदी के साथ 'बैकफी' लेकर खुश हैं कार्तिक आर्यन, क्या है बैकफी बता रहे हैं खुद कार्तिक

कुछ दिन पहले फिल्म जगत से जुड़ी कलकारों ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की थी। सभी ने इस मुलाकात को लेकर खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के साथ तस्वीरों को साझा किया था।

By Rahul soniEdited By: Published: Sun, 20 Jan 2019 04:04 PM (IST)Updated: Mon, 21 Jan 2019 08:34 AM (IST)
पीएम मोदी के साथ 'बैकफी' लेकर खुश हैं कार्तिक आर्यन, क्या है बैकफी बता रहे हैं खुद कार्तिक
पीएम मोदी के साथ 'बैकफी' लेकर खुश हैं कार्तिक आर्यन, क्या है बैकफी बता रहे हैं खुद कार्तिक

मुंबई। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हाल ही में फिल्म से जुड़े लोगों से हुई थी। फिल्ममेकर्स और एक्टर्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई। हाल ही में कार्तिक आर्यन ने भी एक तस्वीर को साझा किया जो कि बैकफी है। 

loksabha election banner

अगर आपको लग रहा है कि बैगफी क्या है तो हम आपको बता दें कि, कुछ फिल्मी कलाकार नरेंद्र मोदी से नहीं मिल सके थे। एेसे में हाल ही में एक आयोजन में जब ये फिल्म कलाकार पहुंचे तो वहां नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे। इसलिए अभिनेता कार्तिक आर्यन ने एक तस्वीर ली है जिसमें इम्तियाज अली और करण जौहर नजर आ रहे हैं। और अगर तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी देखा जा सकता है। इस तस्वीर को साझा करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा है कि, सम्मानीय प्रधानमंत्री के साथ लूजर्स की बैकफी।

 

View this post on Instagram

Losers’ backfie with the honorable PM! 🙈 #Repost @imtiazaliofficial

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में थे और उन्होंने एक अत्याधुनिक फिल्म संग्रहालय का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया, जहां पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार उपस्थित थे। मुंबई में 19वीं शताब्दी में बने गुलशन महल में भारत के पहले राष्ट्रीय सिनेमा संग्रहालय का उद्घाटन किया गया है, जहां फिल्म की विरासत संजो कर रखी जायेगी l इस संग्रहालय की विशेषता यह है कि यह 140 करोड़ रुपए की लागत से बना अत्याधुनिक संग्रहालय हैl यहां भारतीय सिनेमा की 100 वर्षों की यात्रा को दर्शाया जाएगाl इसके अलावा यहां पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई कई चीजों को भी रखा जाएगा। संग्रहालय में 3D एग्जिबिशन थियेटर, 4K प्रोजेक्टर, 7.1 सराउंड साउंड जैसे अत्याधुनिक थिएटर भी बनाये गये हैंl वही बिल्डिंग में गांधी और सिनेमा, चिल्ड्रन फिल्म स्टूडियो, टेक्नोलॉजी, क्रिएटिविटी और भारतीय सिनेमा, सिनेमा अक्रॉस द इंडिया जैसे 4 सेक्शन भी बनाए गए हैंl 

यह भी पढ़ें: स्वरा भास्कर ने मी टू कैंपेन को लेकर सुनाई आपबीती और कही यह बात

यह भी पढ़ें: कपिल के शो में नवाज़ का ख़ुलासा, कभी धनिया बेचते थे , बेटिकट ट्रेन यात्रा की


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.