Move to Jagran APP

कार्तिक आर्यन की 'लुका-छुपी' 2019 की टॉप फ़िल्म एल्बम, ध्वनि भानुशाली का 'वास्ते' टॉप सॉन्ग

Luka Chuppi Top Album of 2019 कार्तिक ने जारी बयान में कहा- बचपन में मैं फ़िल्म की हीरो को उनके गानों से याद रखता था। अपने हिट गानें देखकर अब ख़ुशी होती है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Wed, 06 May 2020 01:24 PM (IST)Updated: Wed, 06 May 2020 07:44 PM (IST)
कार्तिक आर्यन की 'लुका-छुपी' 2019 की टॉप फ़िल्म एल्बम, ध्वनि भानुशाली का 'वास्ते' टॉप सॉन्ग
कार्तिक आर्यन की 'लुका-छुपी' 2019 की टॉप फ़िल्म एल्बम, ध्वनि भानुशाली का 'वास्ते' टॉप सॉन्ग

नई दिल्ली, जेएनएन। IFPI Global Music Report 2019 में कार्तिक आर्यन की फ़िल्म 'लुका-छुपी' को टॉप एल्बम का ख़िताब मिला है, जबकि ध्वनि भानुशाली का सिंगल 'वास्ते' साल 2019 का टॉप सॉन्ग रहा है। 

loksabha election banner

टॉप 10 एल्बम की लिस्ट में कार्तिक की दो फ़िल्में शामिल हैं। लुका-छुपी के अलावा उनकी पति पत्नी और वो फ़िल्म एल्बम दसवें स्थान पर रही है। इस उपलब्धि से ख़ुश कार्तिक ने जारी बयान में कहा- बचपन में मैं फ़िल्म की हीरो को उनके गानों से याद रखता था। अपने हिट गानें देखकर अब ख़ुशी होती है। मेरी ख़ुशकिस्मती है कि सोनू के टीटू की स्वीटी, लुका-छुपी, पति पत्नी और वो और लव आज कल मेरे नाम रहे हैं। इन गानों पर इंडस्ट्री के कुछ बेहतरीन संगीतकारों ने काम किया है।

इंडियन रिकॉर्डेड म्यूज़िक इंडस्ट्री के अनुसार, टॉप 10 फ़िल्म एल्बम की लिस्ट इस प्रकार है- 

  1. लुका-छुपी
  2. कबीर सिंह
  3. केसरी
  4. मारी 2- 
  5. कलंक
  6. बाटला हाउस
  7. भारत
  8. वॉर
  9. गली बॉय
  10. पति पत्नी और वो

बात करें, सिंगल सॉन्ग की तो 2019 में इस लिस्ट को टॉप किया है ध्वनि भानुशाली और निखिल डिसूज़ा के वास्ते गाने ने। दूसरे स्थान पर धनुष और एमएम मानसी का राउड़ी बेबी है। तीसरे स्थान पर बी प्राक का फिलहाल रहा। चौथे स्थान पर नेहा कक्कड़, बी प्राक और तुलसी कुमार का ओ साकी साकी रहा। पांचवें स्थान पर अर्जित सिंह और असीस कौर का वे माही है।

 

View this post on Instagram

Here's sharing a snippet of #Vaaste from the time when I was promoting #NaJaTu. This song has always been special and it will always be. ❤️🤗 Swipe left to see Vaaste on top of IFPI's Top Songs 2019 list ⬅️

A post shared by Dhvani Bhanushali (@dhvanibhanushali22) on

छठे स्थान पर अर्जित सिंह का सिंगरल पछताओगे रहा। वहीं, सातवें स्थान पर अर्जित सिंह और सचेत टंडन का बेख्याली रहा। आठवें स्थान पर टोनी कक्कड़ और नेहा शर्मा का धीमे-धीमे रहा। नौंवे स्थान पर मिलिंद गाबा का शी डॉन्ट नो आया, जबकि दसवें स्थान पर शान, ज्योतिका और शुभ्रो गांगुली का मूंगड़ा गाना रहा। 

बता दें कि आईपीएफआई ग्लोबल म्यूज़िक रिपोर्ट में इंडियन रिकॉर्डेड म्यूज़िक की ग्लोबल रैंक 15 है, जबकि इसका मार्केट साइज़ 181 मिलियन डॉलर से अधिक है, जबकि 18.7 फीसदी ग्रोथ रेट दर्ज़ की गयी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.