नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन ने घर पर अपनी बहन के साथ एक साधारण अंदाज में भाई दूज मनाया। कार्तिक आर्यन को मुंबई में दो बड़ी दिवाली पार्टियों में अनन्या पांडे, भूमि पेडनेकर, कियारा आडवाणी और कृति सनन सहित अन्य सह-कलाकारों और बॉलीवुड सहयोगियों के साथ पार्टी करते देखा गया थाl भाई दूज समारोह की तस्वीरें शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार संदेश भी पोस्ट किया।
उन्होंने लिखा, ‘मेरी बहन हमेशा यही कहती है कि उसका भाई दुनिया का सबसे अच्छा भाई है लेकिन वह मुझे नहीं डॉ. किकी को ऐसा कहती हैl’
View this post on Instagram
My Sister has the best brother in the world 😁 She always says this...not me😂 @dr.kiki_ भाई दूज मुबारक ❤
A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on Oct 28, 2019 at 10:09pm PDT
तस्वीरों में से एक में उनकी बहन उनके माथे पर एक टीका लगा रही है, जबकि दूसरे फोटो में कार्तिक आर्यन विनम्रतापूर्वक उनके पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे है। कार्तिक ने निश्चित रूप से दो दिवाली पार्टियों में धमाका किया थाl पहली बच्चन परिवार द्वारा होस्ट की गई थी और दूसरी अनिल कपूर द्वारा होस्ट की गई थीl उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसके फोटो और वीडियो भी शेयर किये थे। ऐसे ही एक फोटो में उनके साथ पति पत्नी और वो की सह-कलाकार भूमि पेडणेकर और अनन्या पांडेय उनके गालों पर एक किस देते हुए देखी जा सकती है।
वहीं एक अन्य फोटो में कियारा आडवाणी और अनन्या का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हुए देखा जा सकता है। कार्तिक जल्द ही भूमि और अनन्या के साथ मुदस्सर अजीज की फिल्म में नजर आएंगेl फिल्म पति पत्नी और वो '1978' में आई फिल्म का रीमेक हैl इस फिल्म में संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर की अहम भूमिकाएं थी। यह फिल्म इस साल के अंत में 6 दिसंबर को रिलीज होनेवाली है।
भूल भुलैया में कार्तिक की को-एक्ट्रेस कियारा आडवाणी होंगी। अक्टूबर की शुरुआत में टीम ने फिल्म की शूटिंग शुरू की। एक जारी हुई तस्वीर में कार्तिक को एक हुडी पहने हुए देखा जा सकता है और वह क्लैपबोर्ड के साथ पोज़ दे रही है।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।