नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जोहर (Karan Johar) में हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी ख्वाहिश है कि वह फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ (Kuch Kuch Hota Hai) की रीमेक बनाए और इस फिल्म में जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh ) को लेl गौरतलब है कि फिल्म कुछ कुछ होता है 1998 में आई थीl
इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और काजोल (Kajol) की अहम भूमिका थींl
View this post on Instagram
Kuch Kuch Hota Hai (1998) #film #movie #1998 #kuch #kuch #hota #hai #kuchkuchhotahai #karanjohar #shahrukhkhan #kajol #ranimukherjee #salmankhan #sanasaeed #india #bollywood
A post shared by Film Serial TV (@film_serialtv) on Aug 15, 2019 at 12:19am PDT
करण जौहर ने यह भी कहा कि शाहरुख खान की भूमिका वह चाहते है कि रणवीर सिंह निभाएंl वहीं जान्हवी कपूर रानी मुखर्जी की भूमिका निभाएं और आलिया भट्ट काजोल की भूमिका में नजर आएl करण जौहर ने यह बातें इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न में कहींl इस मौके पर करन जौहर ने यह भी कहा कि काजोल और शाहरुख खान ने उनसे वादा किया था कि वह उनकी पहली फिल्म करेंगेl
View this post on Instagram
Alia Bhatt and Ranveer Singh give Gully vibes as they promote their film Gully Boy. Excited much?😍 @pinkvilla . . #ranveersingh #aliabhatt #meregullymein #gullyboy #movie #promotion #rap #underground #actorsv#bollywood #pinkvilla
A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla) on Feb 4, 2019 at 5:11am PST
इसके चलते जब वह उनसे मिलने गये थेl तब उनके पास कोई कहानी भी नहीं थी लेकिन उनके दिमाग में कुछ सीन थेl जो उन्होंने उन लोगों को समझाएं और उन्होंने उनकी उस बकवास को स्वीकार कर लियाl इसके बाद करण ने उनसे कहा कि अगर उन्हें यह सीन पसंद आया है तो वह उन्हें पूरी फिल्म की कहानी सुनाएंगेl जोकि एक पूरा झूठ थाl करण जोहर ने इस मौके पर यह भी कहा कि तब्बू, उर्मिला और ऐश्वर्या ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया थाl ऐश्वर्या पहली लड़की थी जिन्होंने उन्हें दोबारा कॉल किया थाl
यह भी पढ़ें: Batla House Box Office Collection Day 2 John Abraham की फिल्म में दूसरे दिन आई गिरावट
रानी मुखर्जी का नाम आदित्य चोपड़ा ने सुझाया थाl गौरतलब है कि कुछ कुछ होता है 90 के दशक की कॉलेज रोमांस ड्रामा फिल्म थीl इस फिल्म का निर्देशन करण जोहर ने किया थाl
फोटो क्रेडिट - inextlive
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।