Move to Jagran APP

अयोध्या राम मंदिर मुद्दे पर फिल्म बना रही है कंगना रनोट, खुद ही होंगी डायरेक्टर, प्रोड्यूसर

Kangana Ranaut Film On Ram Mandir कंगना रनोट राम मंदिर के मुद्दे पर आधारित प्रोजेक्ट अपराजित अयोध्या पर काम कर रही हैं।

By Mohit PareekEdited By: Published: Sun, 07 Jun 2020 03:31 PM (IST)Updated: Mon, 08 Jun 2020 08:47 AM (IST)
अयोध्या राम मंदिर मुद्दे पर फिल्म बना रही है कंगना रनोट, खुद ही होंगी डायरेक्टर, प्रोड्यूसर
अयोध्या राम मंदिर मुद्दे पर फिल्म बना रही है कंगना रनोट, खुद ही होंगी डायरेक्टर, प्रोड्यूसर

नई दिल्ली, जेएनएन। कंगना रनोट ने अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में खास पहचान बनाई है और दो बार लगातार नेशनल अवॉर्ड भी जीते हैं। अब बॉलीवुड की क्वीन डायरेक्शन में भी अपने हाथ बढ़ा रही है। कंगना ने 2019 में आई फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी में लीड किरदार निभाते हुए को-डायरेक्टर की भी भूमिका निभाई थी। अब कंगना एक डायरेक्टर के तौर पर भी फिल्मी पर्दे पर नज़र आने वाली हैं। पहले खबरें आई थीं कि कंगना रनोट राम मंदिर के मुद्दे पर आधारित प्रोजेक्ट 'अपराजित अयोध्या' पर काम कर रही हैं। अब कंगना ने इस फिल्म को लेकर विस्तार से बात की है।

loksabha election banner

इस फिल्म को विजयेंद्र प्रसाद लिख रहे हैं, जिन्होंने बाहुबली सीरीज और मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी की स्क्रिप्ट पर काम किया था। कंगना ने इस खबर को कंफर्म करते हुए कहा है 'पहले मेरा इस फिल्म को डायरेक्ट करने का कोई प्लान नहीं था। मैं इस पर कॉन्सेप्ट लेवल से काम शुरू किया था। मैं इसे केवल प्रोड्यूस करना चाहती थीं और डायरेक्टर कोई और था। मैं उस समय काफी बिजी थी। हालांकि केवी विजयेंद्र प्रसाद ने जो स्क्रिप्ट लिखी है उस पर एक बड़ी फिल्म बन सकती है, जिसमें ऐतिहासिक चीजें भी शामिल की गई हैं और ऐसी फिल्म में पहले भी डायरेक्ट कर चुकी हूं। मेरे पार्टनर्स भी चाहते थे कि इस फिल्म को मैं ही डायरेक्ट करूं।'

 

View this post on Instagram

सभी लोगों को नवरात्री की बहुत-बहुत शुभकामनाये । इस नवरात्री शायद आप बहार ना जा पाए, या मंदिर में पूजा ना कर पाए, लेकिन आप अध्यात्म और साधना के माधयम से भगवान से जुड़ सकते हैं। . . . . . #KanganaRanaut #Navratri #HappyNavratri #21dayslockdown #coronavirus #covid19

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

यह कंगना के लिए स्वतंत्र डायरेक्टर के रुप में पहला प्रोजेक्ट है और कंगना इस प्रोजेक्ट को लेकर नर्वस नहीं है। उनका कहना है, 'मैं इससे नर्वस नहीं हूं। पूरी तरह से फिल्मकार के रूप में फिल्म पर अपना ध्यान केंद्रित रखना चाहती हूं। मेरे लिए, यह कोई विवादास्पद विषय नहीं है। मैं इसे प्रेम, विश्वास और एकता की कहानी के रूप में देखती हूं और हर चीज के ऊपर यह धर्म की कहानी है।'

 

View this post on Instagram

Kangana in Rameshwaram this morning! After getting Sita back from Lanka, Rama established this Shivlingam to absolve him of the sin committed as he killed Ravana a great Shiva devotee. This is also one of the four Dhams. 🙏

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

 

View this post on Instagram

Puja day for #KanganaRanaut as she opens doors to her own studio - Manikarnika Films, located in the bustling neighborhood of Pali Hill. Stay tuned for the entire reveal.

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

वहीं, यह भी माना जा रहा है कि कंगना इस फिल्म में ऐक्टिंग करती नहीं दिखेंगी। अगर कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना इससे पहले 'पंगा' में दिखाई दी थीं और अभी तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायॉपिक 'थलाइवी' में काम कर रही हैं और फिल्म की आधे से ज्यादा शूटिंग हो भी चुकी है। हाल ही में कंगना ने बताया था कि वो इस प्रोजेक्ट के लिए रामायण भी देख रही हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.