Move to Jagran APP

कंगना रनोट की बहन रंगोली ने ‘सदगुरु’ का मजाक उड़ाने पर कॉमेडियन वीर दास को जमकर लताड़ा, बताया चंपू

Rangoli Chandel Blasts Comedian Vir Das कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल ने वीर दास को जमकर लताड़ लगाई हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Wed, 19 Feb 2020 03:50 PM (IST)Updated: Wed, 19 Feb 2020 08:55 PM (IST)
कंगना रनोट की बहन रंगोली ने ‘सदगुरु’ का मजाक उड़ाने पर कॉमेडियन वीर दास को जमकर लताड़ा, बताया चंपू
कंगना रनोट की बहन रंगोली ने ‘सदगुरु’ का मजाक उड़ाने पर कॉमेडियन वीर दास को जमकर लताड़ा, बताया चंपू

नई दिल्ली, जेएनएनl कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल ने कॉमेडियन वीर दास की सोशल मीडिया पर जमकर खिल्ली उड़ाई हैl इतना ही नहीं उन्होंने वीर दास के लुक को चंपू और उनके ट्वीट को मूर्खतापूर्ण बताया हैl वीर दास ने सोशल मीडिया पर ‘भारतीय गुरुओं’ का मजाक उड़ाया हैंl इसी के चलते कंगना रनोट की बहन ने उनकी जमकर क्लास ली है और मजाक उड़ाया हैंl

loksabha election banner

वीर दास ने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘क्या हम सबको लंबी दाढ़ी और बाल वाले बाबाओं से थक नहीं गए है? मात्र ऐसे कपड़े पहन लेने से किसी के भी विचार आध्यात्मिक नहीं हो जातेl आप मात्र साधारण कपड़े पहने हुए लोगों को बाबाओं की बात कहते हुए सुने और आपको यह बहुत ही मूर्खतापूर्ण लगेगाl’

इसपर कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल ने वीर दास को लताड़ते हुए लिखा है, ‘वीर दास जी, सदगुरु NYC टाइम्स के बेस्ट सेलिंग लेखक हैl उन्हें शिक्षा पर्यावरण और अध्यात्म में किए गए काम के लिए पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया हैl यह भी याद रखना की वह एक अच्छे गोल्फर भी हैंl इसके अलावा उन्होंने ने करोड़ों लोगों का मार्गदर्शन किया हैंl तुम 2 पैसे के मसखरे हों और तुम्हें उन्हें अपमानित करने का हक मिला हुआ हैंl’

रंगोली ने आगे कहा, ‘लंबी दाढ़ी और बाल और चोंगा, इसमें छिपा रंगभेद भी देखेंl तू रोज शेव करता है तो तेरी चंपू जैसी शक्ल में चार चांद लग जाते है? आर्गेनिक फैब्रिक ना पहन के अंग्रेजों की सस्ती कॉपी बनता है तो भी तू चंपू लगता है!!’

गौरतलब है कि फिल्म या वेब सीरीज रिलीज होने के दौरान सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए अक्सर कलाकार इस प्रकार के विवादित बयान देते हैंl वीर दास की हाल ही में गणतंत्र दिवस पर ‘वीर दास फॉर इंडिया’ नाम के टाइटल की एक नई वेब सीरीज रिलीज हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.