Move to Jagran APP

पुलिस सुरक्षा मिलने के बाद कंगना रनोट ने पूछा, 'कांग्रेस नेताओं को कौन से किसानों ने पावर ऑफ अटॉर्नी दी है?'

किसान आंदोलन को लेकर कंगना के कुछ ट्वीट्स के बाद बैतूल ज़िले के स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने उनसे माफ़ी की मांग की है। ऐसा ना होने पर उनकी फ़िल्म धाकड़ की शूटिंग रोकने की धमकी नेताओं ने दी थी।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Fri, 12 Feb 2021 08:08 PM (IST)Updated: Fri, 12 Feb 2021 09:01 PM (IST)
पुलिस सुरक्षा मिलने के बाद कंगना रनोट ने पूछा, 'कांग्रेस नेताओं को कौन से किसानों ने पावर ऑफ अटॉर्नी दी है?'
Kangana Ranaut is shooting for Dhaakad. Photo- jagran

नई दिल्ली, जेएनएन। कांग्रेस नेताओं की धमकी के बाद कंगना रनोट की फ़िल्म धाकड़ की शूटिंग लोकेशन के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी है। मध्य प्रदेश पुलिस ने कंगना रनोट और शूटिग स्थल की सुरक्षा के लिए ख़ास इंतज़ाम किये हैं। किसान आंदोलन को लेकर कंगना के कुछ ट्वीट्स के बाद बैतूल ज़िले के स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने उनसे माफ़ी की मांग की है। ऐसा ना होने पर उनकी फ़िल्म धाकड़ की शूटिंग रोकने की धमकी नेताओं ने दी थी। कंगना ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि करते हुए कांग्रेस नेताओं से पूछा कि उन्हें कौन-से किसानों ने पावर ऑफ अटॉर्नी दी है?

loksabha election banner

कंगना धाकड़ की शूटिंग मध्य प्रदेश के बेतुल ज़िले से सरनी इलाक़े में कर रही हैं। सरनी के एसपी सिटी अभय राम चौधरी ने पीटीआई को फोन पर बताया कि राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बेतुल के एसपी सिमाला प्रसाद से बात की थी, जिसके बाद एक्ट्रेस की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। लाठी और बंदूकों के साथ एक पावर प्रोजेक्ट के पास स्थित कोल हैंडलिंग प्लांट में पुलिस बल तैनात किया गया है। यहां फ़िल्म की शूटिंग चल रही है। सीएचएल के मुख्य दरवाज़े पर पुलिस बल तैनात है। यहीं से फ़िल्म कलाकार शूटिंग के लिए पहुंचते हैं। कंगना जिस रिजॉर्ट में रह रही हैं, वहां एक इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगायी गयी है, जो कंगना की सुरक्षा संभाल रहे हैं। यह रिजॉर्ट सरनी शहर से लगभग 45 किमी दूर है। 

कंगना ने पुलिस सुरक्षा मिलने की पुष्टि सोशल मीडिया में करते हुए ट्वीट किया- मेरे इर्द-गिर्द पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गयी है, क्योंकि एमपी में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मेरा शूट रोकने के लिए प्रोटेस्ट मार्च निकाला था। कांग्रेस एमएलए कह रहे हैं कि वो किसानों की ओर से विरोध कर रहे हैं। कौन से किसानों ने उन्हें पावर ऑफ़ अटॉर्नी दी है। वो अपने लिए ख़ुद क्यों नहीं कर सकते?

बता दें, कांग्रेस सेवा दल के सचिव मनोज आर्य और चिचोली ब्लॉक कांग्रेस समिति के अध्यक्ष नेकराम यादव ने बैतूल में तहसीलदार के यहां ज्ञापन देकर कहा था कि अगर कंगना दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर किये गये कमेंट्स के लिए शुक्रवार शाम तक माफ़ी नहीं मांगेंगी तो वो सरनी में शूट नहीं होने देंगे। नेताओं ने कहा था कि कंगना ने किसानों की छवि धूमिल करने की कोशिश की है। कंगना को माफ़ी मांगने के लिए शुक्रवार तक का वक़्त दिया गया था। इस पर स्टेट होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि उन्होंने बेतुल के एसपी से फोन पर बात की है। कानून अपना काम करेगा। मैं बहन-बेटी कंगना से सम्पर्क करने की कोशिश कर रहा हूं। उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.