Move to Jagran APP

Cauvery Calling: कंगना रनौत, काजल अग्रवाल और तमन्ना भाटिया ने ऐसे की भावुक अपील, देखें वीडियो

काजल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें उनके अलावा कंगना रनौत और तमन्ना भाटिया को कावेरी नदी को बचाने की अपील करते हुए देखा जा सकता हैl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Thu, 05 Sep 2019 04:39 PM (IST)Updated: Thu, 05 Sep 2019 11:07 PM (IST)
Cauvery Calling: कंगना रनौत, काजल अग्रवाल और तमन्ना भाटिया ने ऐसे की भावुक अपील, देखें वीडियो
Cauvery Calling: कंगना रनौत, काजल अग्रवाल और तमन्ना भाटिया ने ऐसे की भावुक अपील, देखें वीडियो

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत, काजल अग्रवाल और तमन्ना भाटिया ने कावेरी नदी को बचाने के लिए चल रहे अभियान में अपना भी योगदान दिया हैंl इसके अलावा इन लोगों ने एक वीडियो शूट कर लोगों से इस अभियान से जुड़ने की भी बात कही हैंl

loksabha election banner

कावेरी नदी को बचाने को लेकर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत, तमन्ना भाटिया और काजल अग्रवाल ने लोगों से एक भावुक अपील भी की हैl

 

View this post on Instagram

Our farmers feed 1+ billion people but they are barely eating properly. #CauveryCalling can improve farmers' condition dramatically. @tamannaahspeaks, #KanganaRanaut & I will make it happen. What about you? Donate @ http://kajalaggarwal.cauverycalling.org/ Watch the Video! #3Queens4Cauvery #linkinbio

A post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) on

इसमें इन तीनों को कावेरी बचाव आंदोलन से जुड़कर इसके बारे में जागरूकता फैलाते हुए देखा जा सकता हैl काजल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें उनके अलावा कंगना रनौत और तमन्ना भाटिया को कावेरी नदी से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को बताते हुए देखा जा सकता हैl इसके अलावा उन्होंने लोगों से कावेरी नदी को बचाने का आवाहन भी किया हैl

काजल अग्रवाल ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारे किसान 100 करोड लोगों का पेट भरते हैं लेकिन वह खुद भूखे रह जाते हैंl कावेरी नदी को बचाकर हम किसानों की स्थिति में सुधार ला सकते हैंl तमन्ना भाटिया, कंगना रनौत और मैं मिलकर यह करके दिखाएंगेl आप क्या सोचते हैं? आप इस लिंक पर अपना सहयोग भी दे सकते हैंl'

गौरतलब है कि कंगना रनौत, तमन्ना भाटिया और काजल अग्रवाल ने लोगों से कावेरी नदी को बचाने का आवाहन किया है और एक वीडियो शूट किया हैl इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने कावेरी नदी को बचाने का आवाहन किया हैl 

यह भी पढ़ें: Prassthanam song Dil Bevda Release: संजय दत्त की फिल्म के गाने के बोल है 'दिल बेवड़ा'

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 70 वर्षों में कावेरी नदी 40 वर्ष तक सूख गई है इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि चेन्नई शहर निर्जल हो चूका हैंl

फोटो क्रेडिट - काजल अग्रवाल twitter 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.