Move to Jagran APP

'कबीर सिंह' बनी गूगल इंडिया की 2019 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्म, 'सुपर 30' पांचवे और 'वॉर' आठवें पर

Kabir Singh is most searched film of 2019 फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस की सफलता पर दौड़ लगाने के पहले खराब समीक्षाओं और कई विवादों को भी दरकिनार किया।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Wed, 11 Dec 2019 09:45 PM (IST)Updated: Thu, 12 Dec 2019 11:33 PM (IST)
'कबीर सिंह' बनी गूगल इंडिया की 2019 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्म, 'सुपर 30' पांचवे और 'वॉर' आठवें पर
'कबीर सिंह' बनी गूगल इंडिया की 2019 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्म, 'सुपर 30' पांचवे और 'वॉर' आठवें पर

नई दिल्ली, जेएनएनl Google India के अनुसार शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह 2019 की सबसे अधिक गूगल की गई फिल्म हैं। टॉप फाइव फिल्मों में एवेंजर्स: एंडगेम, जोकर और कैप्टन मार्वल जैसे हॉलीवुड की फिल्मों का वर्चस्व था। शाहिद कपूर की कबीर सिंह 2019 की सबसे अधिक गूगल्ड की गई फिल्म थी, जिसे Google इंडिया ने अपने वर्ष के अंत के रिव्यु फीचर के तौर पर जारी किया है। बॉलीवुड की हिट फिल्म कबीर सिंह के बाद मार्वल सुपरहीरो फिल्म ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ का नंबर था।

loksabha election banner

फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस की सफलता पर दौड़ लगाने के पहले खराब समीक्षाओं और कई विवादों को भी दरकिनार किया। इस फिल्म ने दुनिया भर में 380 करोड़ रुपये कमाए। इस बीच अवेंजर एंडगेम भारत और दुनिया भर में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी हैl इस फिल्म ने भारत में 450 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है और दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ 2.798 बिलियन डालर की कमाई की है। साल की टॉप फाइव खोजी गई फिल्मों में से तीन हॉलीवुड की फिल्म्स हैं।

 

View this post on Instagram

Bollywood desk. Google India on Wednesday released the list of most searched movies in 2019. This list of top 10 includes 7 Bollywood and 3 Hollywood movies. Shahid Kapoor and Kiara Advani starrer 'Kabir Singh' is on the first place of this list. It is a remake of Telugu cinema's famous film 'Arjun Reddy'. Both films were directed by Sandeep Reddy Wanga. It is also the second highest grossing film of the year at the domestic box office. Released on June 21, the film collected a collection of about Rs 278 crore. #theindiamagazines . . . . . . . #kabirsingh #bollywood #shahidkapoor #remake #mostsearchfilm #kiaraadvani #hit #arjunreddy #mumbai #shahidkapoorfans #kiaraadvanifans

A post shared by THE INDIA MAHAZINES (@theindiamagazines) on

कबीर सिंह और अवेंजर एंडगेम के बाद जोकर, कैप्टन मार्वल और सुपर 30 हैं। जोकर ने कैप्टन मार्वल के समान ही दुनिया भर में एक बिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की। सुपर 30 ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के साथ ऋतिक रोशन का लोहा एक बार फिर माना। उन्होंने इसके बाद एक्शन फिल्म वॉर शुरू किया, जिसे Google इंडिया की सूची में आठवां स्थान हासिल मिला।

 

View this post on Instagram

. What about the war within? There is no war within . But then the look in his eyes gives it all away . . K.A.B.I.R

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

छठे नंबर पर अक्षय कुमार की मिशन मंगल थींl सातवें नंबर पर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की ऑस्कर में नामित हुई फिल्म गली बॉय हैं। अक्षय की एक और फिल्म हाउसफुल 4 ने नौवां स्थान हासिल किया। उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक दसवें नंबर पर थीं। सामान्य प्रश्नों में लोकसभा चुनाव, चंद्रयान 2 और अनुच्छेद 370 पर प्रभुत्व था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.