Move to Jagran APP

Jiah Khan Death: जिया की मां ने सूरज पंचोली पर किया पलटवार, कहा, 'हीरो' कोर्ट में नहीं होता हाजिर'

Jiah Khan Death 2013 में जिया की मृत्यु हो गई और एक सुसाइड नोट में उन्होंने सूरज के साथ अपने तनावपूर्ण संबंधों को दोषी ठहराया।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sat, 15 Aug 2020 02:41 PM (IST)Updated: Sat, 15 Aug 2020 02:42 PM (IST)
Jiah Khan Death: जिया की मां ने सूरज पंचोली पर किया पलटवार, कहा, 'हीरो' कोर्ट में नहीं होता हाजिर'
Jiah Khan Death: जिया की मां ने सूरज पंचोली पर किया पलटवार, कहा, 'हीरो' कोर्ट में नहीं होता हाजिर'

नई दिल्ली, जेएनएनl दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की मां राबिया खान ने सूरज पंचोली के दावों को खारिज कर दिया है कि वह अपनी बेटी की मौत को लेकर चल रहे मामले में अदालत की सुनवाई नहीं देखती हैं। दिवंगत जिया खान की मां राबिया खान ने सूरज पंचोली के इन दावों का जवाब दिया है कि वह अपनी बेटी की मौत को लेकर चल रही अदालती सुनवाई के दौरान पेश नहीं होती हैं। 2013 में जिया की मृत्यु हो गई और एक सुसाइड नोट में उन्होंने सूरज के साथ अपने तनावपूर्ण संबंधों को दोषी ठहराया।

loksabha election banner

अब सूरज पंचोली पर भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप के अंतर्गत मामला चल रहा है। एक इंटरव्यू में राबिया ने कहा कि वह अदालत में पेश होने के लिए हर महीने लंदन से भारत आती रही हैं।

राबिया ने कहा, 'सूरज को कुछ शिष्टाचार सीखने के लिए कहें। क्या अदालत मेरा इंतजार करेगी? इस मामले को पुलिस ने बंद कर दिया था। मामले को अदालत में कौन ले गया? मैंने किया। मैं सुनवाई के लिए उपस्थित रहती हूं, मेरे वकील, उनकी टीम दिखाई देती है। मैंने अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए पानी की तरह पैसा खर्च किया है। अधिकांश समय 'हीरो' (सूरज) नहीं होता है। कोर्ट को इस आरोपी के आने का इंतजार करना पड़ता है। जब वह आता है, वह मीडिया को साथ लाता है और हंसता है जैसे कुछ भी नहीं हुआ है। मैं सुनवाई के लिए हर महीने लंदन से भारत आती हूं।'

 

View this post on Instagram

You are the #bestest #mother in the #world said by #jiahkhan #mumlove

A post shared by Jiah khan (@jiah_khan_page) on

गौरतलब है कि 'हीरो' सूरज पंचोली की पहली फिल्म का नाम थाl   सूरज ने पहले राबिया पर आरोप लगाया था कि वह अदालत में मामले की सुनवाई के लिए नहीं आती और इससे इसे सालों तक खींचा। उन्होंने आगे कहा था, 'वह अदालत में नहीं आना चाहतीं। वह साक्षात्कार देकर न्याय नहीं पा सकती। उन्हें अदालत में न्याय मिलेगा और अगर वह वास्तव में मामले की परवाह करती है, तो वह अदालत में आएंगी।' सूरज ने आगे कहा, 'अदालत में आना उनका कर्तव्य है। मैं 8 साल से कोर्ट जा रहा हूं। मुझे अदालत के बाहर, अदालत के अंदर - हर जगह अपमान का सामना करना पड़ रहा है। मैं अदालत में हाजिर रहता हूं और अदालत मुझे अगली तारीख बताती है क्योंकि राबिया खान अदालत में पेश नहीं होती हैं।'

 

View this post on Instagram

A post shared by Sooraj Pancholi (@soorajpancholi) on

सूरज ने हाल ही में खुद को एक और विवाद में शामिल पाया, जब उनका नाम अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में आया था। हालांकि उन्होंने किसी भी प्रकार की संलिप्तता से इनकार किया है और एक फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाने वाले अभिनेता के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की है। सूरज ने एक हालिया साक्षात्कार में कहा कि वह स्थिति से बहुत परेशान है और उनकी चल रही परेशानियों ने उनके फिल्मी करियर को प्रभावित किया है क्योंकि बहुत सारे लोग उनके साथ खुद को जोड़ना नहीं चाहते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.