Move to Jagran APP

Jiah Khan Death Case: कोर्ट में केस झेल रहे सूरज पंचोली, 'सैटलाइट शंकर' के ट्रेलर लॉन्च पर रो पड़े!

Jiah Khan Death Case सैटलाइट शंकर के ट्रेलर लांच पर सूरज पंचोली मीडिया से बात करते समय भावुक हो गए और रो पड़ेl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Fri, 18 Oct 2019 07:43 PM (IST)Updated: Fri, 18 Oct 2019 08:47 PM (IST)
Jiah Khan Death Case: कोर्ट में केस झेल रहे सूरज पंचोली, 'सैटलाइट शंकर' के ट्रेलर लॉन्च पर रो पड़े!
Jiah Khan Death Case: कोर्ट में केस झेल रहे सूरज पंचोली, 'सैटलाइट शंकर' के ट्रेलर लॉन्च पर रो पड़े!

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री ऐक्ट्रेस जिया खान की मौत की खबर से हर किसी को सदमा लगा था। जिया की मौत के बाद आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली पर आरोप लगे, उनके ऊपर केस और गिरफ्तारी हुई। अपनी फिल्म 'सैटलाइट शंकर' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जिया खान केस पर बात करते समय सूरज पंचोली मीडिया से बात करते समय रो पड़े।

loksabha election banner

सूरज मीडिया से बात करते समय भावुक हो गए और रो पड़ेंl सूरज ने कहा, ‘मेरा केस था एकदम अलग था, मैंने खुद हाई कोर्ट में अर्जी दी कि मेरे केस का ट्रायल चलाया जाए। आज इस बात को 7 साल हो गए मीडिया वाले नहीं समझ पाएंगे कि मुझपर क्या बीत रही हैंl’ इसके बाद सूरज का गला रुंध गया, वह हांफने लगे और भावुक हो गए।

 

View this post on Instagram

This soldiers incredible journey of India has been personally heart-warming for me! Cannot wait to take on the road with #SatelliteShankar See you all in cinemas on the 15th of November! 🇮🇳❤️#IrfanKamal @meghaakash @palomighosh @muradkhetani @ashwinvarde @jitanharmeetsingh @cine1studios #SCIPL @satelliteshankar

A post shared by Sooraj Pancholi (@soorajpancholi) on

सूरज ने आगे यह भी कहा, 'अब मुझपर केस किया गया है तो मुझे आरोपी साबित करें। यह मेरी जिम्मेदारी नहीं की मैं वहां अपनी बेगुनाही साबित करूं। मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि आप इस पर प्रश्न उठाएं क्योंकि मीडिया ही मुझसे पूछती रहती है कि इस केस में क्या हुआ। मैं आप लोगों से गुहार लगाता हूं कि मुझे आप लोगों से मदद चाहिए, मेरी मदद करें प्लीज। मैंने कई बार इस बारे में चुप रहकर सोचा कि सब ठीक हो जाएगा लेकिन अब मुझे लगता है कि मुझे बोलना पड़ेगा, बाकी सब मैं भगवान पर छोड़ता हूं।'

गौरतलब है कि 3 जून 2013 को जिया खान की लाश कमरे में लटकते हुए मिली थीं। इसके एक हफ्ते बाद पुलिस ने सूरज पंचोली को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद जिया खान की मां ने ब्रिटिश एम्बेसी से न्याय की गुहार लगाई और उन्होंने इस केस की कड़ाई से जांच करवाई और मामला अब न्यायालय के विचाराधीन हैंl


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.